उत्तराखण्ड : 25 अक्टूबर को रहेंगे चारों धामों के कपाट बंद। Kedarnath yatra। Chardham yatra।



दीपावली पर्व के अगले दिन यानी दिनांक 25 अक्टूबर 2022 को सूतक प्रारंभ होने के कारण प्रातः 4 बजकर 26 मिनट से लेकर शाम 5 बजकर 32 मिनट तक ग्रहण काल में चार धाम मंदिर के कपाट बंद रखे जाएंगे।
यह भी पढ़े - केदारनाथ विधायक ने क्या माँग की प्रधानमंत्री मोदी से?
ग्रहण समाप्ति के पश्चात मंदिरों में साफ सफाई तथा पूजन होगा। उसके बाद ही
दर्शन हेतु कपाट खोले जाएंगे।

कितने श्रद्धालु पहुँचे इस वर्ष केदारनाथ व चार धाम यात्रा पर? 
जानकारी के लिए बता दें कि इस वर्ष केदारनाथ धाम में श्रद्धांलुओं की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है अब तक अकेले केदारनाथ धाम में 15 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। जिसमे सवा लाख से अधिक श्रद्धालु हेलीकाप्टर से धाम को पहुंचे हैं। वहीं अभी तक चारों धामों में श्रद्धालुओं की इस वर्ष कुल संख्या की बात करें तो वह 42 लाख से अधिक पहुँच चुकी है


कब होंगे केदारनाथ के कपाट बंद?
 बता दे कि इस वर्ष दीपावली के बाद 27 अक्टूबर को केदारनाथ धाम के कपाट शीतकालीन 6 माह हेतु बंद कर दिए जायेंगे। अतः पूर्व की भाँति बाबा की पूजा शीतकाल में शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में होगी



 







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फाटा : NH की लापरवाही से दहशत में ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध।

फाटा /रुद्रप्रयाग : 21 अगस्त से होगा माँ डॉल्या देवी देवरा यात्रा का आगाज।

हरिद्वार : कलयुगी माँ नें 8 लाख में बेच डाला अपना ही बच्चा। डिजिटल पत्र। digitalpatr।