संदेश

जुलाई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कॉमनवेल्थ गेम्स : वेटलिफ्टर लालरिनुंगा ने दिया देश को तोहफा, एक और गोल्ड

चित्र
           एक बार फिर भारत का नाम विश्वपटल उठा है और इस बार यह काम किया है  वेटलिफ्टर लालरीनूंगा ने... जी हाँ 22वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय वेटलिफ्टर्स का शानदार प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। भारत को खेलों के तीसरे दिन जेरमी लालरिनुंगा ने दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। उन्होंने पुरुषवर्ग की 67 किग्रा भार में गोल्ड मैडल देश के नाम किया । इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या 5 हो गई है। जिनमे 2 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक हैं। भारत के पांचों पदक वेटलिफटर्स ने ही जीते हैं।                     19 वर्षीय वेटलिफ्टर जेरमी लालरिनुंगा कुल 300 किलोग्राम वजन उठाकर पहले स्थान पर रहे। स्नेच राउंड में वो 140 किग्रा वजन उठाकर पहले स्थान पर रहे और 10 किलोग्राम की बढ़त हासिल करी । इसके बाद क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 160 किलोग्राम भार उठाकर अपने नाम स्वर्ण पदक कर लिया। इस राउंड में वो दूसरे नंबर पर रहे लेकिन दोनों राउंड में सबसे ज्यादा वजन उठाकर उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।  जेरमी लालरिन...

अनैतिक देह कार्यों में संलिप्त स्पा सेंटर पर छापा,संचालक समेत 05 लोग गिरफ्तार।

चित्र
          पुलिस को मिली सूचना के अनुसार सितारगंज क्षेत्र में सिटी मार्ट मे स्थित "रायल स्पा सेन्टर" के संचालक व संचालिका द्वारा स्पा सेन्टर में बाहर से युवतियों को लाकर स्पा सेन्टर में सरे आम अनैतिक कार्य कराया जा रहा है जहां आये दिन युवक व युवतियों की भीड लगी रहती है, जिस कारण सिटी मार्ट में आने-जाने वाले लोगो को काफी शर्मीन्दगी हो रही है व शहर का माहौल खराब हो रहा है, सूचना पर एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग टीम व थाना सितारगंज की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये स्पा सेन्टर में छापामारी की गयी तो स्पा सेन्टर के संचालक व संचालिका द्वारा मिलकर स्पा सेन्टर में अनैतिक कार्य कराया जाना पाया गया और कोई भी दस्तावेज नही पाये गये मौके पर अनियमितता पाये जाने पर संचालक व संचालिका सहित कुल पांच व्यक्तियों के विरुद्ध अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम व भा0द0वि के अन्तर्गत थाना सितारगंज में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यावाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त - 1. परविन्दर पुत्र बलवीर सिहं निवासी मोहम्मदगंज नानकमत्ता थाना नानकमत्ता जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 27 वर्...

UKSSSC : एक और खुलासा - रामनगर रिजार्ट में STF को मिले 10 लाख कैश के साथ महत्वपूर्ण सुराग!

चित्र
     जहाँ एक ओर लाखों युवा सरकारी नौकरी के सपने देख जी जान से तैयारी में जुटे हैं वहीं कुछ लोग धनबल का गलत उपयोग कर बिना मेहनत किये शार्टकट अपना कर लाखों की डील कर सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, और कुछ लोग पैसों के लिए इन भर्तियों को ही बेचना चाहते हैं।                      इसी बीच UKSSSC के पेपर लीक मामले में एक और नया मोड़ आया है stf को रामनगर रिजार्ट में 10 लाख कैश के साथ कई इलेक्ट्रॉनिक सबूत हाथ लगे हैं जिन सबूतों से इस पेपर लीक प्रकरण के कई और खुलासों के साथ मास्टर माइंड का भी खुलासा होने में मदद हो सकती है। इस मामले में अब तक कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि इस पूरे प्लान के मास्टरमाइंड की तलाश अभी भी जारी है। Stf द्वारा इस प्रकरण में सम्मिलित तमाम लोगों के मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है जिस कारण इस पूरी वारदात की परत दर परत धीरे-धीरे खुल रही हैं। वहीं बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहना है कि यह पेपर लगभग कई पदों के लिए किया गया था जिसमे से करीब 50...

देहरादून : पूर्व विधायक बद्रीनाथ महेन्द्र भट्ट बने उत्तराखण्ड भाजपा के नये कप्तान।

चित्र
          उत्तराखण्ड की राजनीति में एक बार फिर उलट फेर देखने को मिला है इस बार यह उलटफेर राज्य में मौजूदा भाजपा सरकार की पार्टी में देखने को मिली है। भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने एक बार फिर पूर्व की तरह चौकाने वाला फैसला करते हुवे मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौसिक को पद से मुक्त कर बद्रीनाथ विधानसभा से पराजित विधायक महेन्द्र भट्ट को प्रदेश की कमान सौंपते हुवे भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। जानकारी के लिए बता दे कि महेन्द्र भट्ट बद्रीनाथ विधानसभा से ही पूर्व में विधायक रह चुके हैं लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें अपने कांग्रेसी प्रतिद्वन्दी राजेंद्र भण्डारी से कुछ ही मतों से हार का मुँह देखना पड़ा था।          एक बार फिर भाजपा हाईकमान ने गढ़वाल-कुमायूँ का राजनीतिक समीकरण देखते हुवे जहाँ मुख्यमंत्री के तौर पर कुमायूँ निवासी पुष्कर धामी के रूप में चुन कर सभी राजनीतिक विशेषयों के साथ आम जन तक को चौंका दिया था वही एक बार फिर चौकाने वाला फैसला करते हुवे गढ़वाल निवासी बद्रीनाथ विधानसभा से हारे हुवे प्रत्याशी को प्र...

ऋषिकेश : हरिद्वार से जल भरकर नीलकंठ जा रहे यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 34 घायल एक की मौत।

चित्र
               गुरुवार की शाम ऋषिकेश में एक बड़ा हादसा हुवा है जिसमे 34 लोग घायल एवं 1 महिला यात्री की मौत बताई जा रही है। दरअसल हरिद्वार से गंगाजल भरकर नीलकंठ की ओर जाती हुयी यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस (UP54T8131) मुनी की रेती के PWD तिराहे के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई, दुर्घटना का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।                बस में कुल 65 यात्री सवार थे जिसमे से 34 के घायल एवं एक महिला की मौत बताई जा रही है, जिनकी पहचान इंदु देवी 50 वर्ष के रूप में हुई है।सभी यात्री अगरसंडा के बताये जा रहे हैं जो हरिद्वार से गंगाजल भरकर नीलकंठ में चढ़ाने हेतु जा रहे थे।घायलों को AIMS ऋषिकेश भेजा गया जबकि इंदु देवी को हॉस्पिटल पहुँचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।      

अल्मोड़ा : बच्चों ने की मामूली शरारत, ठेकेदार ने सर में ही डलवा दिया लीसा!

चित्र
         बच्चे अकसर छोटी-मोटी शरारतें करते रहते हैं कभी खेल-खेल में तो कभी गलती से और कभी कभी जान बूझकर। लेकिन अल्मोड़ा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे बच्चों को शरारत का इतना बड़ा दण्ड झेलना पड़ा कि उनकी जान तक जा सकती थी।           मामला अल्मोड़ा जिले के सल्ट में स्यालदे तहसील के ग्राम टिटरी का है जहाँ ठेकेदार द्वारा चीड़ के पेड़ों पर लीसा निकालने के लिए लीसा कुप्पे लगाए गए थे जिनको बच्चों ने शरारत के तौर पर उतार दिया। जब यह बात लीसा ठेकेदार के कर्मियों को पता चली तो कर्मियों ने बच्चों को सबक सिखाने के लिए बच्चों की जान के साथ खेलकर लीसा बच्चों के सिर में ही डलवा दिया बस बच्चों की गलती इतनी थी की उन्होंने लीसा के कुप्पे पेड़ों से निकाल दिए थे। और खुद ही पूरी घटना का वीडियो भी बनवा दिया। बच्चों का कहना है कि लीसे से उनकी आंखों में तेज जलन के साथ सूजन भी आ रही है।         दरअसल इन दिनों चीड़ के पेड़ों में कट लगाकर उस कट के नीचे लीसा इकठ्ठा करने के लिए कुप्पे लगाए जाते हैं जिनमे लीसा बूँद बूँद कर जमा ...

देहरादून : मुख्यमंत्री धामी की कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावो पर लगी मुहर।

चित्र
       मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में कल देर रात तक कैबिनेट की बैठक चली जिसमे कुल प्रस्तुत 38 प्रस्तावो में से 37 प्रस्तावो को कैबिनेट द्वारा पास किया गया जिनमे पास होने महत्वपूर्ण कुछ इस प्रकार हैं। -मंत्रिमंडल ऑफिस में भी अब ई मंत्रिमंडल सेवा शुरू होगी - किच्छा में एम्स के लिए 100 एकड़ भूमि निशुल्क देने को मंजूरी, ऋषिकेश एम्स की तरह ही होगा सेटेलाइट केंद्र  -एमएसएमई नीति के तहत जमीन आवंटन अब सर्किल रेट से जोड़ा जाएगा -सोनप्रयाग के लिए भी मास्टरप्लान तैयार किया जाएगा, केदारनाथ में काम कर रही एजेंसी ही निर्माण एजेंसी  - मेट्रो स्टेशन के करीब भवनों की ऊंचाई बढ़ाने की नीति को मंजूरी -पहाड़ में टनल बेस्ड पार्किंग की नीति को मंजूरी, 50 से 60 वाहनों की हो सकेगी पार्किंग। आरवीएनएल, टीएचडीसी को कार्यदाई संस्था बनाया  -राज्य में बनने वाले उच्च स्तरीय मिटिगेशन स्टडी सेंटर के नियम मंजूर -यूएसनगर जिले के कलक्ट्रेट में छह दिन की हड़ताल के बदले कर्मचारियों को वेतन देने का निर्णय -एमएसएमई के अन्तर्गत प्लॉट ऑफ सैड के बिक्री को सर्कल रेट से लिंक करने की मंजू...

फाटा/रुद्रप्रयाग : आठ साल से दहशत में ग्रामीण! शासन-प्रशासन मूकदर्शक बन, कर रहा अनहोनी का इंतजार?

चित्र
                      2013 की भीषण आपदा से पूरी केदारघाटी को भारी जान माल का नुकसान उठाना पड़ा था हजारों लोगों को इस आपदा में अपनी जान गवानी पडी थी। केदारनाथ के साथ कई गाँव और बस्तियों में भी इस आपदा का भारी प्रभाव पढ़ा था कई आवासीय भवन ब्यावसायिक सम्पतियों, वन भूमी, खेतो का पूरी घाटी को भारी नुकसान झेलना पड़ा था। लेकिन समय बीतता गया और आम जनजीवन उस भीषण आपदा के दंश को झेलकर धीरे धीरे इन आठ सालों में पटरी पर लौट कर विकास की मुख्य धारा में एक बार फिर से जुड़कर जीवन यापन करने लगा। और जहाँ भी भारी जख्म लगे थे वे सब भरने लगे या फिर भर रहे हैं। लेकिन आपदा के आठ साल बीत जाने के बाद भी एक गांव ऐसा है जिसके ग्रामीण अभी भी जरा सी बारिश होने पर भी दहशत से भर जाते है।         जी हाँ हम बात कर रहे हैं रुद्रप्रयाग मुख्यालय से मात्र 55 कीमी की दूरी पर केदारनाथ यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ावों में से एक फाटा कस्बे से एक कीमी पहले 'खाट' गांव की। अगर आप कभी केदारनाथ गए हों तो जरूर आपको भी इस स्थान पर कुछ न कुछ समस्या का सामना...

क्या 'पुजारा' बन गए हैं गेंदबाज ?

चित्र
        यूँ तो भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में मध्यक्रम की रीढ़ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा अपनी डिफेंसिव बल्लेबाज़ी से विरोधियों को थकाकर उनका हौसला पस्त करने के लिए मशहूर हैं लेकिन इस बार वे अपनी बल्लेबाजी नहीं बल्कि अपनी गेन्दबाजी की बदौलत चर्चा में आये हैं। चेतेश्वर पुजारा अब बल्लेबाज़ी के साथ गेंदबाज़ी में भी हाथ आजमा रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला...     मामला यह है कि हमने आम तौर पर पुजारा को बल्ले के साथ की कमाल करते देखा है लेकिन अब वो बतौर लेग स्पिनर अपनी टीम के लिए गेंद बाजी भी करने लगे हैं। दरअसल आजकल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट सीजन जारी है जिसमे पुजारा ससेक्स टीम के लिए बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं। पुजारा ने लीसेस्टर शायर के खिलाफ खेलते हुवे एक ओवर फेंका जिसमे उन्होंने लेग स्पिन करते हुवे 6 गेंदों में 8 रन खर्च किये और उन्हें कोई भी सफलता हाथ न लगी। बताते चलें कि पुजारा ने इस से पहले भारत के लिए खेलते हुवे भी एक ओवर फेंका है।     पूजारा के क्रिकेट करियर की बात करें तो वे भारत के लिए अब तक कुल 96 टेस्ट की 164 इनिंग ख...

गरीबों में बाँट दिए 600 करोड़, अपने लिए बस एक घर और पुराना स्कूटर

चित्र
         यूँ तो आज भी देश में कई दानवीर खुलकर समाज हित में दान करते रहते हैं और जरूरतमंद इसका फायदा भी लेते है, इन्ही दान वीरों में से एक अजब-गजब मामला सामने आया है जिसमें एक मशहूर उद्योगपति ने अपने उद्योग काल के 50 सालों की कुल कमाई 600 करोड़ रूपए गरीबों के हित में एवं जरूरतमंदो की सेवा में दान कर दिए और खुद के लिए मात्र एक घर और एक पुराना स्कूटर ही साथ रखा।                        जी हाँ हम बात कर रहे हैं कलयुग के दानवीर मुरादाबाद के मशहूर उद्योगपति एवं समाजसेवी डॉ अरविन्द कुमार गोयल की जो अपने पूर्व में किये दान पुण्य एवं समाजसेवा के लिए गरीबों व जरूरतमंदो में पूर्व से ही काफी चर्चित हैं और एक बार फिर गरीबों तक ही सीमित नहीं अपितु पूरे देश में अपने द्वारा किये गए 600 करोड़ के दान से चर्चा में हैं।      इस बार चर्चा का विषय यह रहा कि उन्होंने अपने पूरे 50 साल की कमाई 600 करोड़ रूपए ही जरूरतमंदो के हित हेतु दान कर दिए हैं और अपनी कुल सम्पति में से अपने रहने हेतु एक मक...

हरिद्वार : पार्किंग में आग, 10 वाहन स्वाहा

चित्र
                                          (फोटो प्रतीकात्मक )       रविवार रात्रि तीन बजे हरिद्वार की चंडी घाट चौक पार्किंग में एक दोपहिया वाहन में आग लगने के कारण हड़कंप मच गयी और देखते ही देखते आग बढ़ने से पार्किंग में आस पास खड़े लगभग 10 दोपहिया वाहन भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह जल गए। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग फैल चुकी थी।    कावड़ यात्रा चरम पर होने के कारण सड़कों पर भारी जाम की स्थिति में दमकल वाहन जब तक आग बुझाने हेतु पार्किंग स्थल तक पहुंचा तब तक 10 दोपहिया वाहन आग की चपेट में आने के कारण स्वाहा हो चुके थे। आग लगने की वजह समाचार लिखने तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, जाँच जारी है।  वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहिया वाहन में शार्ट सर्किट होना बड़ी वजह बताई जा रही है 

देहरादून : UKSSSC पेपर लीक करने वाले गिरोह का पर्दाफास, 37.10 लाख बरामद

चित्र
           उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से माह दिसम्बर 2021 में आयोजित स्नातक स्तर की परीक्षा में हुई अनियमितता/गड़बड़ी के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए एसटीएफ को विवेचना सौंपी थी। इस मामले में एसटीएफ ने छह आरोपी गिरफ्तार कर उनके पास से 37.10 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मनोज जोशी पुत्र बालकिशन जोशी निवासी ग्राम मयोली, थाना दनिया, जिला अल्मोडा वर्ष 2014-2015 से वर्ष 2018 तक रायपुर स्थित अधीनस्थ चयन सेवा आयोग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी(पीआरडी) के रूप में तैनात था। वर्ष 2018 में विभागीय शिकायत पर उक्त कर्मचारी को आयोग से हटा दिया गया। इससे पूर्व यह कर्मचारी 12 वर्ष तक लखनऊ सूर्या प्रिंटिंग प्रेस में कार्य कर चुका था। दूसरा अभियुक्त जयजीत दास पुत्र विमल दास निवासी पण्डितवाड़ी, थाना कैण्ट, देहरादून आउटसोर्स कम्पनी आरएमएस टेक्नोसोल्यूसन इण्डिया प्रालि के माध्यम से कम्पयूटर प्रोग्रामर के रूप में वर्ष 2015 से कार्यरत् था तथा उक्त कम्पनी द्वारा अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के गोपनीय कार्य किये जाते थे जिस कारण जयजी...

नई दिल्ली: निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 जुलाई को लेंगी शपथ एवं पदभार

चित्र
        निर्वाचित राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा पदभार ग्रहण करने का समारोह सोमवार, 25 जुलाई 2022, को सुबह 10:15 बजे नई दिल्ली स्थित संसद भवन के सेंट्रल हॉल में होगा। राज्यसभा के सभापति, प्रधानमंत्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश, लोकसभा के अध्यक्ष, मंत्रिपरिषद के सदस्य, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, संसद सदस्य और भारत सरकार के प्रमुख नागरिक एवं सैन्य अधिकारी इस समारोह के भाग लेने के लिए सेंट्रल हॉल में एकत्रित होंगे। राष्ट्रपति और निर्वाचित राष्ट्रपति एक औपचारिक जुलूस में सेंट्रल हॉल में पहुंचेंगे। निर्वाचित राष्ट्रपति भारत के मुख्य न्यायाधीश की उपस्थिति में पद की शपथ लेंगी। इसके बाद, उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। तोपों की सलामी के बाद राष्ट्रपति एक संबोधन देंगी। राष्ट्रपति सेंट्रल हॉल में आयोजित समारोह के समापन के बाद राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगी, जहां उन्हें फोरकोर्ट में एक इंटर-सर्विसेज गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और निवर्तमान राष्ट्रपति का सम्मान किया जाएगा।

टिहरी : मोबाइल गेम की लत ने डुबोये 15 लाख, आत्महत्या का कोशिश

चित्र
टिहरी पुलिस द्वारा सुसाइड करने जा रहे युवक को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती को परिजनों द्वारा दिनांक 22/07/2022 को सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति जो कि होटल 'लाइव फ्री हॉस्टल' में रुका हुआ था जिसके द्वारा अपने पिताजी को मैसेज के माध्यम से अवगत कराया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है जिस पर तपोवन चौकी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त हॉस्टल में जाकर उक्त व्यक्ति के बारे में जानकारी की गई तथा सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो व्यक्ति होटल से बाहर जाता हुआ दिखाई दे रहा था जिसे आस पास काफी तलाश करने के उपरांत बरामद कर लिया गया। परिजनों से संपर्क कर अवगत करा कर चौकी तपोवन में लाकर पूछताछ की गई तो  अपना नाम सतनाम पुत्र जसवीर सिंह निवासी शांतिनगर, सुपेला थाना वैशालीनगर, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ उम्र 26 वर्ष पूछताछ में बताया कि मैं काफी समय से मोबाइल फोन में ऑनलाइन गेम खेलता हूं जिससे मैं 15,00000/- लाख रुपए हार गया था जिससे मेरे ऊपर काफी कर्जा हो गया था तथा घर वालों का भी काफी सारा पैसा डूब गया था और मेरी गेम खेलने की लत भी नहीं छूट पा रही थी...

नई दिल्ली : दिन के साथ अब रात्रि पहर में भी फहरा सकते हैं तिरंगा।

चित्र
                 भारतीय ध्वज संहिता - 2002 के भाग दो पैरा 2.2 के खण्ड (11) में भारत सरकार ने भारतीय ध्वज संहिता में कुछ परिवर्तन किये हैं जिनमे प्रमुख रूप से रात्रि पहर अथवा सूर्यास्त के पश्चात झंडा फहराना है, साथ ही अब पोलिएस्टर एवं मशीन से बने ध्वज का भी उपयोग किया जा सकता है। केंद्र सरकार ने 'आजादी के अमृत महोत्सव' के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम लॉन्च किया है जिसे देखते हुवे यह बड़ा कदम लिया है। पूर्व में तिरंगे को आम ब्यक्ति को सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही फहरा सकता था जिसे परिवर्तित करते हुवे अब रात्रि में भी तिरंगे को फहराया जा सकता है।

उत्तराखण्ड : वाहन पर 'डाक पार्सल' लिख कर हो रही अवैध शराब की तस्करी

चित्र
*डाक पार्सल लिखवाकर आसानी से कई चैक पोस्टों को पार कर आए शराब तस्कर  *40 पेटी अवैध चंडीगढ़ अंग्रेजी शराब के साथ 02 शराब तस्करों को कुंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार। *4,60,000/ रु0 आंकी गई है शराब की कीमत। *चंडीगढ़ से सस्ते दामों में लाकर पर्वतीय क्षेत्र में बेचने के लिये लाई जा रही थी शराब।              उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा जनपद में अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कुंडा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन संख्या HR 67 C- 3917 में शराब तस्कर  (1)- नीरज पुत्र महिपाल ,उम्र-32 साल,निवासी ग्राम- गवाणा, थाना भैंसवाल, जिला- सोनीपत( हरियाणा)  व (2) अंग्रेज सिंह पुत्र महासिंह ,उम्र- 42 साल, निवासी उपरोक्त  को 40 पेटी अंग्रेजी चण्डीगढ़ मार्का अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। शराब बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कुण्डा पर FIR NO- 181/2022, धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। 

उत्तराखण्ड को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत Most Film Friendly (Special Mention) पुरस्कार

चित्र
             68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की जूरी ने साल 2020 के विजेताओं की घोषणा कर दी है। इस घोषणा से पहले अध्यक्ष और अन्य जूरी सदस्यों ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और उन्हें विजेताओं की सूची सौंपी। श्री ठाकुर ने सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि कोविड महामारी के कारण साल 2020 फिल्मों के लिए ख़ास तौर पर मुश्किल साल रहा, फिर भी इन नामांकनों में कुछ बहुत अद्भुत फ़िल्में देखने को मिली हैं। मंत्री महोदय ने जूरी का भी धन्यवाद किया जिन्होंने पूरी लगन के साथ इन प्रविष्टियों को देखा और इनमें से पुरस्कारों के लिए सर्वश्रेष्ठ को चुना।इस जूरी में भारतीय सिने जगत के प्रख्यात फिल्मकार और फिल्मी हस्तियां शामिल थीं। इन पुरस्कारों की घोषणा गैर-फीचर जूरी के अध्यक्ष श्री चित्रार्थ सिंह, सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन जूरी के अध्यक्ष श्री अनंत विजय, और फीचर फिल्म जूरी (सदस्य- केंद्रीय पैनल) के श्री धर्म गुलाटी द्वारा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव श्रीमती नीरजा शेखर क...

नई दिल्ली : भारतीय अंटार्कटिक विधेयक, 2022 पारित

चित्र
लोकसभा ने आज भारतीय अंटार्कटिक विधेयक, 2022 को पारित कर दिया। इस विधेयक को पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा पेश किया। विधेयक का उद्देश्य भारत द्वारा अंटार्कटिक पर्यावरण और इस पर आश्रित व संबद्ध पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा के लिए राष्ट्रीय उपाय करना है। विधेयक के बारे में जानकारी देते हुए, केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष विभाग के राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य खनन या अवैध गतिविधियों से छुटकारा पाने के साथ-साथ क्षेत्र का विसैन्यीकरण सुनिश्चित करना है। इसका उद्देश्य यह भी है कि क्षेत्र में कोई परमाणु परीक्षण/विस्फोट नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह विधेयक अंटार्कटिक संधि, पर्यावरण संरक्षण पर प्रोटोकॉल (मैड्रिड प्रोटोकॉल) के लिए अंटार्कटिक संधि और अंटार्कटिक समुद्री जीव संसाधनों के संरक्षण पर सम्मेलन के प्रति भारत के दायित्व के अनुरूप है। डॉ ...

नई दिल्ली : देश विरोधी काम करने वाली 747 वेबसाइट और 94 यूट्यूब चैनल बैन

चित्र
देश विरोधी काम करने वाली 747 वेबसाइटों और 94 यूट्यूब चैनलों पर 2021-22 के दौरान रोक लगाई गई: केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर          केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने आज कहा कि 2021-22 में मंत्रालय ने देशहित के खिलाफ काम करने वाले यूट्यूब चैनलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। राज्य सभा में एक प्रश्न के उत्तर में, श्री ठाकुर ने कहा कि मंत्रालय ने 94 यूट्यूब चैनलों, 19 सोशल मीडिया अकाउंट और 747 यूआरएल के खिलाफ कार्रवाई की है और उन्हें रोक दिया गया है। यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 69ए के तहत की गई है।         मंत्री ने आगे कहा कि सरकार ने फर्जी खबरें फैलाकर और इंटरनेट पर दुष्प्रचार करके देश की संप्रभुता के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

देहरादून : stf ने एक और फर्जी कॉल सेंटर का किया भाण्डाफोड़

चित्र
        विदेशी नागरिकों से ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले फर्ज़ी कॉल सेंटर के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उत्तराखंड पुलिस stf , साइबर क्राइम पुलिस ने ₹1.26 करोड़ कैश बरामद कर 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 245 लैपटॉप, 61 कंप्यूटर सीज़ किये।        अभियुक्तगणों द्वारा A To Z Solution नाम से फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की सर्विस देने के नाम पर अमेरिका और कनाडा निवासियों को जाल में फंसाकर साइबर धोखाधड़ी की जाती थी।

हरिद्वार : उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी में पकड़ा गया फर्जी पुलिस अधिकारी

चित्र
                    घटना आज दोपहर लगभग दो ढ़ाई बजे की है जब हर की पैड़ी प्रवेश द्वार पर तैनात SI लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण की नजर उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहने हुए एक नौजवान पर पड़ी जो पिस्टल लगाकर हर की पैड़ी में प्रवेश का प्रयास कर रहा था।              सामान्य पुलिसकर्मी से दिख रहे युवक से पिस्टल चौकी पर जमाकर हर की पैड़ी जाने को कहने पर युवक का सकपकाना दरोगा जी ने तुरन्त भांप लिया और कथित दिवान जी को चौकी ले जाकर टीम के साथ चैक किया तो वर्दी में लगी नेम प्लेट पर नाम कुछ और, और बताया गया नाम कुछ और। पिस्टल कवर खोला तो बंदर भगाने के काम आने वाली एयर पिस्टल निकली। गजब की बात ये है कि युवक ने इंप्रेशन के लिए अपनी मोबाइल कवर पर भी वर्दी वाली फोटो प्रिंट की है।               खुलासा होने पर मोहर पाल यादव उर्फ विशन पाल उर्फ बिशना उर्फ विष्णु निवासी कुशावली, संत कबीरदास के खिलाफ कोतवाली नगर हरिद्वार में मुकदमा दर्ज कर उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी व फर्जी I'd कार्...

उत्तराखण्ड : बाहरी राज्यों से आकर कार्यरत और निवास कर रहे लोगों को अब मूल स्थान/थाने से लाना होगा चरित्र प्रमाण पत्र।

चित्र
                                      (फोटो - प्रतीकात्मक ) बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड में आकर कार्यरत एवं निवास कर रहे लोगों को अब सत्यापन प्रारूप में महज सामान्य विवरण देने के साथ ही उनके दस्तावेज सही हैं या नहीं इसके संबंध में एक शपथपत्र भी प्रस्तुत करना होगा। इसके साथ ही सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा अपने साथ लायी गयी उनके मूल स्थान की सत्यापन रिपोर्ट/चरित्र प्रमाण पत्र की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करनी होगी। यह सभी दस्तावेज उन्हें मकान मालिक/प्रबन्धक/स्वामी के माध्यम से स्थानीय पुलिस थाने को प्रस्तुत करना होंगे। उल्लेखनीय है कि बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड में आकर कार्यरत एवं निवासरत व्यक्तियों के भौतिक सत्यापन के सम्बन्ध में पूर्व में निर्गत एसओपी में संशोधन किया गया है। जिसके अनुसार उपरोक्त निर्धारित प्रक्रिया का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 83 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सत्यापन के सम्बन्ध में कूटरचित दस्तावेज या गलत शपथपत्र प्रस...

नई दिल्ली : भारत - नामीबिया के मध्य वन्यजीव संरक्षण और सतत जैव-विविधता उपयोग पर समझौता

चित्र
समझौता-ज्ञापन में दोनों देशों के बीच वन्यजीव संरक्षण और सतत जैव-विविधता उपयोग पर जोर भारत में चीता परियोजना की दोबारा शुरूआत, ताकि वैश्विक संरक्षण प्रयासों में ऐतिहासिक विकासपरक संतुलन में भारतीय योगदान को बहाल किया जा स भारत और नामीबिया गणराज्य ने आज वन्यजीव संरक्षण और सतत जैव-विविधता उपयोग पर एक समझौता-ज्ञापन पूर्ण किया है, ताकि भारत में चीते को ऐतिहासिक दायरे में लाया जा सके।   नाबीबिया की उपराष्ट्रपति सुश्री नांगलो मुंबा और केंद्रीय पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव हस्ताक्षर करते हुए      इस समझौता-ज्ञापन के तहत वन्यजीव संरक्षण और सतत जैव-विविधता उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिये पारस्परिक लाभप्रद सम्बंधों के विकास को दिशा दी जा सकेगी। यह पारस्परिक सम्मान, समप्रभुता, समानता और भारत तथा नामीबिया के सर्वोच्च हितों के सिद्धांतों पर आधारित है।   समझौता-ज्ञापन की मुख्य विशेषतायें इस प्रकार हैं :-   जैव-विविधता संरक्षण, जिसमें चीते के संरक्षण पर जोर दिया गया है। साथ ही चीते को उनके पुराने इलाके में दोबारा स्थापित करना है, जहां से वे ल...

हरिद्वार : सीएम धामी ने धुले शिवभक्तों के चरण

चित्र
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज डामकोठी हरिद्वार में कांवड़ यात्रा में आए शिव भक्तों के चरण धोकर एवं गंगाजली देकर स्वागत करते हुए कहा कि मां गंगा की कृपा सभी पर बनी रहे। देवभूमि में आए शिव भक्तों में भगवान शिव का अंश दिखता है। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि कांवड़ की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चले, इसके लिए सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा के लिए पहली बार अलग से बजट की व्यवस्था की गई। यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए उच्च स्तर पर एक व्हाट्सप्प ग्रुप भी बनाया गया है और वे स्वयं इस ग्रुप से जुड़े हैं। उन्होंने कांवड़ मेले के सुचारू प्रबंधन के लिए सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, शासन एवं जिला प्रशासन की भी सराहना की। इस दौरान विधायक श्री आदेश चौहान, श्री प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक श्री संजय गुप्ता, गढ़वाल कमिश्नर श्री सुशील कुमार समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

देहरादून : बीमार पत्रकारों के लिए 36 लाख रुपये स्वीकृत, वयोवृद्ध पत्रकारों की मासिक धनराशि 5 हजार रूपये से बढ़ाकर 8 हजार

चित्र
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में पत्रकार कल्याण कोष की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पत्रकार कल्याण कोष से पत्रकार आश्रितों एवं गंभीर बीमार पत्रकारों के लिए 36 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई । मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि पत्रकार कल्याण कोष  में 02 करोड़ रूपये की वृद्धि की जाएगी। पत्रकारों को दी जाने वाली पेंशन का नाम मुख्यमंत्री पत्रकार पेंशन योजना करने के साथ ही इसकी नियमावली में भी सरलीकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। वे पत्रकारों की समस्याओं से अवगत हैं, उनका प्रयास है कि इन समस्याओं का तेजी से निराकरण किया जाए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने सूचना विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्रकारों के कल्याण की ठोस योजना बनाई जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के दुर्घटना बीमा के लिए भी उचित समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि वयोवृद्ध पत्रकारों को को दी जाने वाली मासिक धनराशि को 5 हजार रूपये से बढ़ाकर 8 हजार रूपये क...

ओप्पो रेनो की 8 सीरीज लॉन्च, ओप्पो रेनो 8 प्रो और ओप्पो रेनो 8 , शुरुवाती कीमत 29999 रूपए

चित्र
ओप्पो ने भारत में रेनो 8 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च उतारे । रेनो 8 सीरीज के दो मॉडल हैं, जिनमें रेनो 8 और रेनो 8 प्रो हैं  रेनो 8 प्रो को 45,999 रुपए की कीमत में बाजार में उतारा गया है।  और रेनो 8 की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट के लिए 29,999 रुपएरखी गई है। रेनो 8 प्रो 19 जुलाई से और रेनो 8, 25 जुलाई से फ्लिपकार्ट, ओप्पो स्टोर और मेनलाइन रिटेल पर मिलेगाओ ओप्पो रेनो 8 प्रो में 1080p रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का अमोलेड डिस्प्ले मिलता है। फोन के सेंटर में एक होल पंच कटआउट है, जिसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है। इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 मैक्स चिप मिलती है, जो 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3।1 स्टोरेज के साथ आती है। फोन में सॉफ्टवेयर ColorOS 12।1 है, जो Android 12 पर निर्भर है। फोटोग्राफी के लिए, रेनो 8 प्रो में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP मेन (Sony IMX766), 8MP अल्ट्रावाइड और दूसरा 2MP मैक्रो कैमरा है। आपको फोन के अंदर ओप्पो का कस्टम 6nm Mari Silicon X NPU भी मिलेगा, जो रेनो 8 प्रो पर 4K अल्ट्रा नाइट मोड व...

देहरादून: सावधान! क्या आपके घर के आस पास भी घुमते हैं फर्जी बाबा?

चित्र
 जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई लूट व चोरी की घटनाओं की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा घटनाओं के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण को आवष्यक दिशा-निर्देश देते हुए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्तों की तलाश हेतु घटना स्थलों व उनके आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। साथ ही अभियुक्तों द्वारा घटना को अजांम देने में अपनाई जा रही मोडस आपरेन्डी के सम्बन्ध में स्थानीय मुखबिरों को जानकारी देते हुए उन्हें सक्रिय किया गया तथा पूर्व में इस प्रकार की मोडस आपरेन्डी से घटनाओं को अंजाम देने वाले संगठित गिरोहों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। पुलिस टीम द्वारा विभिन्न घटना स्थलों व उसके आस-पास के क्षेत्रों के लगभग 450 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा सर्विलांस के माध्यम से संदिग्ध नम्बरों की जानकारी हेतु घटना स्थल व उसके आस-पास के डम्प डाटा को एकत्रित कर उसका गहनता से ...

दलीप सिहं कुवंर, आईपीएस, द्वारा बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून का कार्यभार ग्रहण

चित्र
 दिनांक: 16-07-2022 को श्री दलीप सिहं कुवंर, आईपीएस, महोदय द्वारा बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून का कार्यभार ग्रहण किया गया। कार्य भार ग्रहण करने के उपरान्त प्रेस वार्ता के दौरान महोदय द्वारा सर्व प्रथम उपस्थित मीडियाकर्मियों को हरेला पर्व की बधाई दी गयी। अपनी प्राथमिकताओं के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए महोदय द्वारा बताया गया कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता जनपद की यातायात व्यवस्था में प्रभावी सुधार करना है, जिसके लिये ठोस कदम उठाये जायेंगे तथा आने वाले डेढ से दो माह के दौरान आम जन को यातायात में प्रभावी सुधार देखने को मिलेगा, साथ ही यातायात व्यवस्था से जुडे अन्य सम्बन्धित विभागों, स्कूलों/शिक्षण सस्थानों के संचालकों के साथ समन्वय स्थापित कर यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु एक दूरदर्शी कार्य योजना बनाते हुए आगामी छः माह के अन्दर उसे क्रियान्वित कर आम जन-मानस की सुविधा के लिये एक प्रभावी यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जायेगा। जनपद देहरादून में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में बाहरी जनपदों/प्रदेशो से काफी अधिक संख्या में छात्र/छात्राओं के अध्ययनरत होने के कारण उनके मध्य...

प्रदेश में #समान_नागरिक_संहिता के ड्राफ्ट के लिए गठित विशेषज्ञ समिति की दूसरी बैठक आज

चित्र
प्रदेश में #समान_नागरिक_संहिता के ड्राफ्ट के लिए गठित विशेषज्ञ समिति की दूसरी बैठक आज नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में हुई। न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) श्रीमती रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में विभिन्न राष्ट्रीय कानूनों, उत्तराखण्ड राज्य अधिसूचना, विधि आयोग की रिपोर्ट इत्यादि पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में समिति के सदस्य न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) प्रमोद कोहली, श्री शत्रुघन सिंह आई.ए.एस. (सेवानिवृत्त), दून विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती सुरेखा डंगवाल, सामाजिक कार्यकर्ता श्री मनु गौर और सदस्य सचिव अपर स्थानिक आयुक्त श्री अजय मिश्रा उपस्थित रहे।

लोहाघाट एवं चम्पावत विधानसभाओं के लिए ₹10370.54 लाख लागत की कुल 42 योजनाओं का लोकार्पण

चित्र
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जीजीआईसी चंपावत में लोहाघाट एवं चम्पावत विधानसभाओं के लिए ₹10370.54 लाख लागत की कुल 42 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने पुल्ला गुमदेश उप तहसील के संचालन का ऑनलाइन शुभारंभ भी किया एवं कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की।    इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया और प्रगतिशील काश्तकारों से वार्ता भी की। उन्होंने स्थानीय फलों के साथ ही बदरी गाय की छास का भी स्वाद लिया तथा किसानों के उत्पादों को सराहा। मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन में समूह गठन के लिए समूह की आजीविका संबंधी गतिविधियों के प्रोत्साहन हेतु आठ समूह लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास की शुरूआत जनपद चंपावत से की जाएगी, जिससे उत्तराखण्ड उत्कृष्ट राज्य बनेगा। मैं हमेशा चंपावत वासियों के बीच रहकर यहां की जनता की सेवा करता रहूँगा। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि जिले के 100 सरकारी विद्यालयों का रूपांतरण किया जाएगा, नाबार्ड मद से औद्योनिक विकास किया जाएगा साथ ही ...

राष्ट्रपति चुनाव हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के लिए भेजी गई मतपत्र,

चित्र
राष्ट्रपति चुनाव हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के लिए भेजी गई मतपत्र, मतपेटियां, विशेष कलम और अन्य सीलबंद निर्वाचन सामग्री अधिकारियों की देखरेख में आज हवाई मार्ग से देहरादून पहुंची।  उत्तराखण्ड राज्य के लिए सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मस्तू दास ने यह निर्वाचन सामग्री प्राप्त की। जौलीग्रांट से उक्त सामग्री निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा सचिवालय में बनाये गए स्ट्रांग रूम में जमा की गई है। उपरोक्त प्रकिया की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी करवाई गई। इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर/सचिव विधान सभा श्री मुकेश सिंघल, सहायक रिटर्निंग आफिसर/संयुक्त सचिव श्री चन्द्रमोहन गोस्वामी, उप सचिव श्री नरेंद्र रावत,उप सचिव श्री लक्ष्मीकांत उनियाल व निजी सचिव श्री विजयपाल सिंह जरधारी मौजूद थे।

हरिद्वार : कांवड़ मेला की तैयारियों को परखने DGP उत्तराखंड पहुंचे हरिद्वार

चित्र
कांवड़ मेला की तैयारियों को परखने DGP उत्तराखंड पहुंचे हरिद्वार, मेला क्षेत्र का भ्रमण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश  आज सांय DGP उत्तराखंड श्री अशोक कुमार कांवड़ मेला-2022 की तैयारियों को परखने का लिए हरिद्वार पहुंचे।  मेला क्षेत्र में भ्रमण के दौरान DGP महोदय द्वारा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण के साथ बैरागी कैंप, सिंह द्वार, शंकराचार्य चौक, बस अड्डा, ज्वालापुर, नीलधारा पार्किंग, रोड़ी बेलवाला, हर-की-पैड़ी एवं अन्य मेला क्षेत्रों का भ्रमण/स्थलीय निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों के साथ वर्तमान स्थिति पर मंथन उपरांत व्यवस्थाओं को और बेहतर किये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।  इसके पश्चात DGP Sir द्वारा CCR (मेला कंट्रोल रूम) में समस्त वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर पूर्व में मेले में आई समस्याओं उनका प्रभावी नियंत्रण, वर्तमान पुलिस के समक्ष चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां एवं अन्य विभागों से बेहतर तालमेल इत्यादि अनेकानेक छोटी-बड़ी समस्याओं के सुगमतापूर्वक समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उक्त बैठक के दौरान ADG (L/O)...