संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रधानमंत्री ने देहरादून से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की पहली यात्रा का शुभारंभ झंडी दिखाकर किया

चित्र
“दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रा में सहजता के साथ-साथ नागरिकों के लिए अधिक आराम सुनिश्चित करेगी” “भारत अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और गरीबी से लड़ने में विश्व के लिए आशा की किरण बन गया है” “यह दशक उत्तराखंड का दशक होने जा रहा है” “देवभूमि विश्व की आध्यात्मिक चेतना का केंद्र होगी” “सरकार का फोकस उत्तराखंड के लिए विकास के नवरत्नों पर है” “डबल इंजन की सरकार, डबल पावर और डबल स्पीड से काम कर रही है” “21वीं सदी का भारत बुनियादी ढांचे की क्षमता को अधिकतम करके विकास की और ऊंचाइयों को छू सकता है” “पर्वतमाला परियोजना आने वाले दिनों में राज्य का भाग्य बदलने जा रही है” “सही नीयत, नीति और समर्पण विकास को प्रेरित कर रहा है” “देश अब रुकने वाला नहीं है, देश ने अब अपनी गति पकड़ ली है, पूरा देश वंदे भारत की गति से आगे बढ़ रहा है और आगे बढ़ता रहेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देहरादून से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने नव विद्युतीकृत रेल खंडों को भी राष्ट्र को समर्पित किया और उत्तराखंड को 100 प्रतिशत ...