फाटा : खाट लैंडस्लाइड जोन का होगा स्थाई उपचार, ₹47 करोड़ से अधिक धनराशि स्वीकृत। Khat Phata Landslide zone। Kedarnath Road
आज से कुछ माह पूर्व हमने यानि 'डिजिटल पत्र' न्यूज पोर्टल द्वारा एक खबर चलाई गई थी, जिसमे केदारनाथ राजमार्ग पर खाट गाँव के समीप 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद से लगातार हो रहे भू कटाव व भू धसाव के बारे में खबर छापी गई थी। जिस खबर का संज्ञान लेते हुवे भारत सरकार द्वारा इस नासूर बन चुके जोन के ट्रीटमेन्ट हेतु 47 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है। जिससे केदारनाथ जाने वाले यात्रियों की सुविधा के साथ - साथ खाट गाँव के ग्रामीणों ने भी राहत भरी सांस ली है। अब देखना होगा कि कब तक इस पर जमीनी स्तर पर कार्य प्रारम्भ होता है। यह भी पढ़े - https://digitalpatr.blogspot.com/2022/07/blog-post_27.html इस लैंडस्लाइड जोन के ट्रीटमेन्ट हेतु धनराशि स्वीकृत होने पर केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने समस्त क्षेत्र वासियों को बधाई देते हुवे अपने सोशियल मीडिया अकाउंट के माध्यम से कहा कि - "हमारे केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र और समस्त देशवासियों के लिए बहुत खुशी की खबर है कि भ...