संदेश

kedarnath लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

केदारनाथ : मुख्यमंत्री धामी की केदारनाथ यात्रा, निर्माण कार्य तय समय सीमा पर पूर्ण करने के दिए निर्देश। pushkar singh dhami। Cm uttarakhand। kedarnath

चित्र
                                       मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज श्री केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर बाबा केदार से प्रदेश एवं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने श्री केदारनाथ में पधारे साधु-संतों से भेंट करने के साथ ही वहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत श्री केदारनाथ में हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाए और सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा के अन्दर पूर्ण किय जाएं। यह प्रयास किए जाएं कि यहां 15-20 हजार श्रद्धालुओं के प्रतिदिन ठहरने की उचित व्यवस्था रहे।                          उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालु देवभूमि का अच्छा संदेश लेकर देश-दुनिया में जाएं, इसके लिए श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास सरकार द्वारा किये जा रहे हैं। ...

फाटा : युवक द्वारा मुख्यमंत्री को दी गई इच्छा मृत्यु की सूचना, पत्र वाइरल! Phata। rudraprayag। kedarnath।

चित्र
फाटा / रुद्रप्रयाग                          इन दिनों सोशियल मीडिया पर एक पत्र खूब वाइरल हो रहा है जिसमे अजब गजब मामला प्रकाश में आया है। एक युवा द्वारा मुख्यमंत्री धामी को इच्छा मृत्यु की सूचना पत्र के माध्यम से दी गई है। युवा द्वारा पत्र अपने सोशियल मीडिआ अकाउंट पर भी सार्वजनिक किया गया है। और पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी को अपनी इच्छा मृत्यु की सूचना दी गई है।                           दरअसल मामला रुद्रप्रयाग जनपद के फाटा क्षेत्र में मैखंडा गाँव से सामने आया है जहाँ के स्थानीय युवा राकेश अनवाल द्वार अपने फेसबुक अकॉउंट पर एक पत्र की फोटो सार्वजनिक की गई है। पत्र पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के नाम लिखा गया है और पत्र में 4-10-2022 को इच्छा मृत्यु की सूचना दी गई है। प्रार्थी द्वारा पत्र में अपने परिजनों एवं रिश्तेदारों पर कई वर्षो से अन्याय व अनैतिक कार्यों का आरोप लगाया गया है जिसकी शिकायत दर्ज करने पर भी कार्यवाही न ...

केदारनाथ : फिर टूटा ग्लेशियर! 2013 की यादें ताजा! Kedarnath। Kedarnath dham। Kedarnath Yatra। Chardham। uttarakhand। Himalaya। हिमालय

चित्र
                        उच्च हिमालयी क्षेत्रों में अक्सर प्राकृतिक तौर पर हिमखण्डों का टूटना, बर्फीले तूफानों का आना, या फिर ग्लेशियरों में कुछ न कुछ हलचल होना एक आम सी बात होती है, लेकिन जब उच्च हिमालयी क्षेत्र में केदारनाथ जैसे पूरे शहर बसे हों और हजारों की तादात में पर्यटक वहाँ मौजूद हों तो फिर इस तरह की घटनाओं से दहशत फैलना लाजमी है। अगर बात केदारनाथ की हो तो 2013 जैसी भीषण आपदा के जख्म अभी हरे होने के कारण केदारनाथ के आस पास ऐसी घटनायें होने पर एक डर का माहौल बन जाना भी स्वाभाविक है।                          केदारनाथ में 10 दिनों के भीतर लगातार यह दूसरी घटना है जब केदारनाथ के ठीक पीछे स्थित चौराबाड़ी ग्लेशियर के ऊपर केदारनाथ शिखर पर इस तरह ग्लेशियर टूटने की घटना देखने को मिली है, लेकिन ग्लेशियर टूटने की घटना केदारनाथ से अधिक दूरी पर होने के कारण किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। वहीं केदारनाथ यात्रा 2022 में अब महज कुछ ही दि...

देहरादून : सचिवालय में चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में बैठक।। CHARDAHM YATRA । KEDARNATH YATRA। UTTARAKHAND।

चित्र
                       मुख्य सचिव डॉ. एस. एस संधु ने सचिवालय में चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में बैठक लेते हुए कहा कि 2 साल बाद फिर से शुरू हुई चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आने वाले समय के लिए हमें अपने यात्रा सिस्टम को और मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रोप-वे और रेलवे प्रोजेक्ट पूर्ण हो जाने के बाद यात्रियों की संख्या अत्यधिक बढ़ेगी, जिससे आने वाले समय में हमें अपने यात्रा मार्गों में सभी प्रकार की सुविधाओं में काफी सुधार लाने की आवश्यकता है। उन्होंने इसके लिए एक डेडीकेटेड बारामासी सिस्टम तैयार करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इसके लिए एक ऐसा सिस्टम विकसित करना होगा जो ऑफ सीजन में भी यात्रा मार्गों और धामों में लगातार सुधारीकरण का काम करता रहे। मुख्य सचिव ने ऋषिकेश रजिस्ट्रेशन सेंटर को बड़े स्तर पर बनाए जाने के साथ ही ट्रैकिंग रूट्स और भूमि उपलब्ध होने पर यात्रा मार्गों में भी परमानेंट टॉयलेट स्ट्रक्चर स्थापित किए जाने के निर्देश दिए।           ...

केदारनाथ : मंदिर गर्भगृह में लगने वाले सोने की परतों का तीर्थ पुरोहित समाज ने किया विरोध ! भूखहड़ताल की चेतावनी! /Kedarnath/Kedarnath Dham/Chardham/

चित्र
  दुर्गेश तिवारी केदारनाथ धाम -                      चारधाम यात्रा में दिनोदिन पर्यटकों /तीर्थयात्रियों की रिकार्ड बढ़ती संख्या के साथ मंदिर समितियों के पास भी दान के रूप में खूब धन एकत्र हो रहा है चाहे वह आधुनिक प्रचलित मुद्रा के रूप में हो अथवा सोने चाँदी समेत अन्य बहुमूल्य धातुओं के रूप में। इसी बीच खबर चारों धामों में से सर्वाधिक ख्याति प्राप्त या यूँ कहें कि सबसे अधिक पर्यटक/तीर्थ यात्री संख्या वाले केदारनाथ धाम से है, जहाँ इन दिनों केदारनाथ गर्भगृह में दीवारों व खम्भों पर सोने की परत चढ़ाने की तैयारी चल रही है। कुछ ही वर्ष पहले लगी चाँदी की परतें उतार कर सोने की परत चढ़ाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के एक दानी द्वारा मन्दिर गर्भगृह पहले से लगी चाँदी परत उतारकर लगभग 230 कीग्रा की सोने की परत चढ़ाने की तैयारी की जा रही है, जिसके लिए मन्दिर गर्भगृह की दीवारों पर जगह - जगह ड्रिल मशीनों से छेद किये जा रहे हैं।             मन्दिर के गर्भगृह में पूर्व से लगी चाँदी की परतें ...

चार माह में चालीस लाख पर्यटक, चारधाम यात्रा ने बनाया नया रिकार्ड!

चित्र
          हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले प्रत्येक ब्यक्ति का अथवा प्राकृतिक विविधता को बेहतर जानने या समझने के इच्छुकों का जीवन में कभी न कभी उत्तराखण्ड के चार धामों की चारधाम यात्रा करने का मन रहता ही है। इन तीर्थ स्थलों में प्रत्येक श्रद्धालु अथवा प्रकृति प्रेमी जीवन में कभी न कभी जरूर पहुंचना चाहता है, और जिस तरह सरकार (चाहे वह केन्द्र की हो या फिर राज्य की) उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा का प्रचार-प्रसार कर रही है उससे प्रतिवर्ष दर्शनार्थियों/तीर्थ यात्रियों/पर्यटकों अथवा भौगोलिक विविधता को करीब से जानने के शौकीनों की बढ़ती संख्या धामों में रिकार्ड ही बना रही है।              अगर बात करें इस वर्ष यानि 2022 की चार धाम यात्रा की तो अभी तक करीब चार माह से कुछ अधिक समय की यात्रा में लगभग 40 लाख से अधिक यात्री चारों धामों के दर्शन कर पुराने तमाम रिकार्ड तोड़ चुके हैं। जहाँ सप्ताह में हर रोज पहले 5 हजार यात्री ही चार धाम यात्रा पहुँच रहे थे वहीं अब यह आंकड़ा 25 हजार तीर्थ यात्रियों तक अथवा इससे अधिक पहुँच चुका है। ...

देहरादून : धामी कैबिनेट में 17 प्रस्ताव पास।UKSSSC एवं "केदारनाथ" के लिए क्या है खास?

चित्र
मुख्यमंती पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट बैठक में आज कुल 17 प्रस्ताव पारित किये गये।  1. आवास विकास विभाग के तहत बिल्डिंग बायलाज में 500 वर्गमीटर तक एकल आवासीय भवन निर्माण को केंद्र सरकार या राज्य सरकार के नियमों में से किसी एक का करना होगा पालन। 2. वित्त विभाग के जीएसटी को लेकर फैसला लिया गया है। इसके तहत बिल लाओ इनाम पाओ स्कीम शुरूहोगी।. 3. वन टाइम सेटेलमेंट को अगले कैबिनेट में लाने के निर्देश 4. नगर पालिका की नियमावली में किया गया संशोधन 5. खाद विभाग ने अपनी नियमावली में किया संशोधन जिस पर मंत्रिमंडल ने लगाई मुहर 6. माध्यमिक शिक्षा विभाग में भर्ती और प्रमोशन में आ रहे अड़चनों के चलते प्रधानाचार्य के पदों को 50 फ़ीसदी पदोन्नति और 50 फीसदी परीक्षा कराकर भर्ती करा जाए 7. तकनीकी शिक्षा विभाग, शोध विभाग एवं प्रशिक्षण विभाग संस्थान का नाम बदला । 8. जुडिसरी के कुछ नामों में किया गया बदलाव । 9. प्रदेश में कुछ स्कूलों के विलय किए जाने के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल ने लगाई मुहर। 10.उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में भर्ती किए जाने पर मंत्रिमंडल ने लगाई मुहर। 11. राजीव गांधी नवोदय विद्यालय क...

Digitalpatr रुद्रप्रयाग : केदारनाथ यात्रा के दुसरे चरण को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित, तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।/ Kedarnath/kedarnath yatra 2022

चित्र
                  श्री केदारनाथ धाम की दूसरे चरण की यात्रा को सुव्यवस्थित एवं सफलता पूर्वक ढंग से संचालित करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभगार में यात्रा व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।             बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि श्री केदारनाथ धाम की प्रथम चरण की यात्रा सफलता पूर्वक संपादित की गई जिसमें रिकाॅर्ड 10 लाख 50 हजार से अधिक यात्रियों द्वारा बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं तथा दूसरे चरण में भी दर्शनार्थियों की संख्या में बढोतरी होने का अनुमान है जिसके लिए सभी अधिकारी जिस स्तर से जो भी व्यवस्थाएं की जानी हैं वह व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए ताकि आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा एवं परेशानी न होने पाए। उन्होंने सड़क मार्ग से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वर्षा के कारण यात्रा मार्ग में कई स्थानों पर...

घर_से_निकले_युवक_को_श्री_केदारनाथ_पुलिस_ने_उनके_परिजनों_से_मिलवाया

चित्र
दिनांक 03 जुलाई 2022 को एक युवक अपने घर से बिना बताये कहीं निकल गया था। जिस सम्बन्ध में इनके परिजनों द्वारा सम्बन्धित स्थानीय थाने पर गुमशुदगी पंजीकृत करायी गयी थी। इस दौरान ज्ञात होता है कि उक्त युवक की लोकेशन श्री केदारनाथ धाम में है, इस सूचना तथा मिले विवरण के आधार पर चौकी श्री केदारनाथ पुलिस द्वारा इस युवक की ढूंढखोज की गयी जो कि पुलिस को सकुशल श्री केदारनाथ धाम में मिल गये थे। इनसे बात करने पर ज्ञात हुआ कि ये वही हैं, जिनके सम्बन्ध में श्री केदारनाथ पुलिस के पास सूचना थी। इस बालक को समझाकर चौकी श्री केदारनाथ में रुकने की व्यवस्था करायी गयी। दिनांक 08.07.2022 को इस युवक के भाई विवेक व भूपेन्द्र के श्री केदारनाथ धाम पहुंचने पर बालक को इनके सुपुर्द किया गया व इनको चौकी श्री केदारनाथ धाम में ठहरने की व्यवस्था करायी गयी। आज इस युवक गोपेश निवासी मोहल्ला गौतमपाड़ा शहर वृन्दावन, जिला मथुरा (उम्र 18 वर्ष) एवं उनके भाईयों को श्री केदारनाथ से नीचे भेजा गया।  इनके द्वारा अत्यन्त प्रसन्न भाव से श्री केदारनाथ पुलिस (जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस) का आभार प्रकट किया गया।

केदारनाथ: भीड़ के कारण गर्भगृह में प्रवेश पर लगा प्रतिबन्ध हटा।

चित्र
         केदारनाथ धाम में मई जून में अत्यधिक भीड़ होने के कारण तीर्थयात्रियों के मन्दिर गर्भगृह में प्रवेश पर मन्दिर समिति द्वारा प्रतिबन्ध लगाया गया था, यात्री सभामंडप से ही गर्भगृह स्थित शिवलिंग के दर्शन कर सकते थे। Photo- Social Media               मन्दिर समिति अध्यक्ष के अनुसार अब यात्री सीधे तौर पर गर्भगृह में प्रवेश कर दर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मई जून की अत्यधिक भीड़ के कारण यह ब्यवस्था बनाई गयी थी जिसे अब भीड़ कम होने के कारण समाप्त किया गया है।            यात्रियों की कमी के कारण दर्शन समय में भी परिवर्तन किया गया है अब प्रातः 5 से शाम 3 बजे एवं शाम 4 से रात्रि 9 बजे तक दर्शन हेतु मन्दिर खुला रहेगा।

बेजुबानों की भी मददगार रुद्रप्रयाग पुलिस

चित्र
श्री केदारनाथ धाम में ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस जवानों द्वारा देखा कि धाम मे विचरण कर रहे एक बेजुबान पशु यानि खच्चर के पीछे के बायें पैर में पानी का लोटा फंसा हुआ था। जिस कारण यह बेजुबान प्राणी काफी परेशान था। सम्भवतः दिन भी काफी हो गये होंगे, क्योंकि खच्चर के इस पैर पर बदबू भी आ रही थी। मदद करनी थी पर कैसे करें? खच्चर के नजदीक पहुंचो तो ये भाग जा रहा था। ऐसे में एक अनुभवी खच्चर संचालक की मदद से व अन्य पुलिस कार्मिकों के सहयोग से खच्चर को काबू में लाया गया। उसे प्यार से सहलाया गया।  जब उसे यानि खच्चर को भी आभास हो गया कि इन लोगों द्वारा उसकी इस अनचाही समस्या का समाधान किया जा रहा है तो उसके द्वारा भी सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए यानि बिल्कुल शान्त रहते हुए इस पूरी प्रक्रिया यानि लोटे को निकाले जाने तक शान्ति बनाये रखी गयी। जैसे ही खच्चर के पैर से लोटा निकला, निकटवर्ती पशु चिकित्सालय से आवश्यक दवाई इत्यादि का प्रबन्ध करने के उपरान्त खच्चर को छोड़ा गया पहले तो वह धरती में खूब लोट पोट हुआ तदोपरान्त चेतक सी चाल भरते हुए वहां से न जाने कहां को भाग गया। श्री केदारनाथ धाम आजकल हो ...