संदेश

ankita murder case लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देहरादून : अंकिता हत्याकाण्ड के बाद प्रशासन सजग, लगातार चल रही है अवैध रिसोर्ट व होटालों पर कार्यवाही! Ankita Bhandari case। Dehradun। Uttarakhand police।

चित्र
                                                           अंकिता हत्याकाण्ड के बाद से प्रशासन सजग हुवा है जिसके फलस्वरुप उत्तराखण्ड पुलिस लगातार अवैध होटल एवं रिसोर्ट के विरुद्ध अभियान चला रही है  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन पर दून पुलिस ने कार्यवाही की है, मसूरी में अनियमितताएं पाए जाने पर 05 रिसोर्ट व रिसॉर्ट के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। उप जिलाधिकारी मसूरी,क्षेत्राधिकारी मसूरी,पर्यटन विभाग, नगर पालिका, एमडीडीए तथा प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल मसूरी के साथ संयुक्त टीम द्वारा मसूरी शहर के होटल/स्पा/रिसोर्टों व अन्य का निरीक्षण व चैकिंग की गयी, चैकिंग के दौरान भारी अनियमित्ता पायी गयी जिस कारण उपरोक्त के विरुद्ध नियमानुसार निम्नलिखित कार्यवाही अमल में लायी गयी । रिसोर्ट व गेस्ट हाउस का विवरण जिनके विरुद्ध कार्यवाही की गई   1-लरीसा रिजॉर्ट कफलानी मसूरी-02 कॉटेज सीज़ किए गए तथा 10 लाख 95 हज...