संदेश

ऋषिकेश लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ऋषिकेश : अंकिता हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगी आग! ankita bhandari murder। pulkit arya। vanantara resort।

चित्र
                जहाँ एक अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड के आरोपियों की सजा का आम जनमानस इंतजार कर रहा है वहीं दूसरी ओर अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड से जुड़े सबूतों, जगहों पर कभी बुलडोजर तो कभी आग लग रही है। दरअसल अंकिता भण्डारी हत्याकांड से जुड़े मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के ऋषिकेश स्थित वंनंतरा रिसोर्ट के पीछे ही पुलकित आर्य की ही एक फैक्टरी है, जिसमें आज सुबह संदिग्ध हालतों में आग लगना पाया गया। ये आग लगना इत्तेफाक है या सोची समझी साजिश इसके कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।             गौरतलब है कि मौके पर मौजूद लोगों ने आशंका जताई है कि जांच में पक्षपात हो सकता है, कहीं न कहीं आरोपियों को बचाने व सबूतों को नष्ट करने का प्रयास बाहुबलियों द्वारा किया जा रहा है।लोगों ने अंकिता भंडारी मर्डर केस की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. लोगों का कहना है कि रिसॉर्ट का वो कमरा तोड़ा गया है जहां अंकिता भंडारी रहती थीं, और फिर रिसोर्ट एवं फैक्ट्री में आग लगना,ऐसे में सबूत नष्ट होने की संभावना है,लोगों ने मामले...

ऋषिकेश : फर्जी दस्तावेज बनाकर ऋषिकेश क्षेत्र में निवास कर रही बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार।

चित्र
एलआईयू देहरादून एवं स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा ऋषिकेश के आवास विकास कॉलोनी से एक बांग्लादेशी महिला श्रीमती सोनिया चौधरी पत्नी श्री बाबला चौधरी को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत मे अवैध रूप से निवासरत रहने के आधार पर गिरफ्तार किया। जिसे मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।  *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्ता :- सोनिया चौधरी पत्नी बाबला चौधरी मूल पता ग्राम खण्डाकिया पोस्ट यूनुस नगर थाना हथ हजारी जिला चिटगांव बांग्लादेश हाल पता 927 आवास विकास कॉलोनी वीरभद्र रोड ऋषिकेश जनपद देहरादून।

ऋषिकेश : हरिद्वार से जल भरकर नीलकंठ जा रहे यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 34 घायल एक की मौत।

चित्र
               गुरुवार की शाम ऋषिकेश में एक बड़ा हादसा हुवा है जिसमे 34 लोग घायल एवं 1 महिला यात्री की मौत बताई जा रही है। दरअसल हरिद्वार से गंगाजल भरकर नीलकंठ की ओर जाती हुयी यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस (UP54T8131) मुनी की रेती के PWD तिराहे के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई, दुर्घटना का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।                बस में कुल 65 यात्री सवार थे जिसमे से 34 के घायल एवं एक महिला की मौत बताई जा रही है, जिनकी पहचान इंदु देवी 50 वर्ष के रूप में हुई है।सभी यात्री अगरसंडा के बताये जा रहे हैं जो हरिद्वार से गंगाजल भरकर नीलकंठ में चढ़ाने हेतु जा रहे थे।घायलों को AIMS ऋषिकेश भेजा गया जबकि इंदु देवी को हॉस्पिटल पहुँचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।