संदेश

haridwar लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हरिद्वार : कलयुगी माँ नें 8 लाख में बेच डाला अपना ही बच्चा। डिजिटल पत्र। digitalpatr।

चित्र
            कनखल क्षेत्र से अजब-गजब मामला प्रकाश में आया है जहाँ महज 8 लाख रुपए के लिए एक माँ नें अपने ही 3 माह के नवजात शिशु को बेच डाला। दरअसल मामला   दिनांक 09/02/23 को थाना कनखल क्षेत्रांतर्गत बच्चे की खरीद फरोख्त का है जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना कनखल पुलिस द्वारा फुटबॉल ग्राउंड राम विहार कनखल से 04 आरोपियों को ₹5 लाख रुपए सहित दबोचा।            पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि शादी को 10 वर्ष हो गए है और मेरी एक बेटी है और मेरी पत्नी एक लडका चाहती है। जिस पर सौदा करने के लिए बतौर बिचौलिया काम कर रही महिला हर्षी के कहने पर अभियुक्त द्वारा मोनिका नाम की महिला से सम्पर्क किया गया जिसका 03 माह का बच्चा है। बच्चे का सौदा 08 लाख रुपये में किया गया तथा एडवांस के तौर पर 05 लाख रुपये नगद दिये गये। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कनखल पर मु0अ0स0 54/23 धारा 370 भादवि व 80/81 जे0 जे0 एक्ट पंजीकृत किया गया। 

हरिद्वार : ड्रोन की मदद से पकड़ा कच्ची शराब का जखीरा, 5000 लीटर लाहन की गई नष्ट। Haridwar/Crime/uttarakhand police

चित्र
         जैसे जैसे अपराधी नये नये तरीके अपनाकर अपराध को अंजाम तक पहुँचा रहे है उसी तरह उत्तराखण्ड पुलिस भी आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग कर अपराधियों को अंजाम तक पहुँचने से पहले धर दबोच रही है। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार जनपद के लक्सर से आया है। लक्सर पुलिस ने शराब के अड्डों की तलाश में ड्रोन कैमरे से सर्च अभियान चलाते हुए लक्सर पुलिस ने घनी झाडियों व गहरे पानी के बीचों-बीच बनाई जा रही कच्ची शराब की भट्टी का भंडाफोड किया। वीडिओ देखें -         SHO लक्सर यशपाल बिष्ट के नेतृत्व में की गई कार्यवाही के दौरान प्रतापपुर के पास से 130 ली0 अवैध कच्ची शराब, 05 अवैध शराब की भट्टिया, 02 सिलेण्डर, 01 गैस चूल्हा, शराब निकालने के बरतन, कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये। कुल 09 ड्रम में भरकर गढ्ढों में दबाई गयी लगभग 5000 ली0 लाहन को भी मौके पर नष्ट किया गया है।            ड्रोन की चहलकदमी देख फरार हुए प्रतापपुर निवासी अभियुक्त चांदवीर, पिंकी, टीटू व अरविन्द तलाश की जा रही है। पुलिस टीम 1. SHO लक्सर यशपाल सिंह बिष्ट...

हरिद्वार : भ्रामक सूचना प्रसारित करने पर 04 ग्रुप एडमिन समेत 09 के चालान।

चित्र
बिना विचारे मैसेज वायरल करने पर... * 04 ग्रुप एडमिन समेत 09 के चालान :: झबरेड़ा * "बच्चा चोर है..." कह बिना विचारे मारपीट करने पर 03 पकड़े ; बाकी के लिए प्रयास जारी :: बहादराबाद  * भ्रामक सूचना प्रसारित करने पर उप खंड शिक्षा अधिकारी, नारसन (मेराज अहमद) के खिलाफ मुकदमा दर्ज :: मंगलौर                                                पिछले कुछ दिनों से जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में "बच्चा चोरी गैंग" के आने और "छोटे बच्चों के अपहरण कर ले जाने" की अफवाह तेजी से फैली है।             चूंकि सोशल मीडिया का जमाना है, जिस कारण कई दिनों में फैलने वाली खबर सोशल मीडिया के साधनों (फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि) से मात्र कुछ ही घंटों में इस कदर फैल गई कि लोग रात-रात भर जागने लगे,इस बारे में एक-दूसरे से चर्चा करने लगे...ऐसे में लोगों की नासमझी का फायदा उठाकर (या अनजाने में) कुछ असामाजिक तत्वों ने बेहद पुराने अथवा edit किए हुए वीडियोज को इस प...

हरिद्वार : कांवड़ मेला की तैयारियों को परखने DGP उत्तराखंड पहुंचे हरिद्वार

चित्र
कांवड़ मेला की तैयारियों को परखने DGP उत्तराखंड पहुंचे हरिद्वार, मेला क्षेत्र का भ्रमण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश  आज सांय DGP उत्तराखंड श्री अशोक कुमार कांवड़ मेला-2022 की तैयारियों को परखने का लिए हरिद्वार पहुंचे।  मेला क्षेत्र में भ्रमण के दौरान DGP महोदय द्वारा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण के साथ बैरागी कैंप, सिंह द्वार, शंकराचार्य चौक, बस अड्डा, ज्वालापुर, नीलधारा पार्किंग, रोड़ी बेलवाला, हर-की-पैड़ी एवं अन्य मेला क्षेत्रों का भ्रमण/स्थलीय निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों के साथ वर्तमान स्थिति पर मंथन उपरांत व्यवस्थाओं को और बेहतर किये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।  इसके पश्चात DGP Sir द्वारा CCR (मेला कंट्रोल रूम) में समस्त वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर पूर्व में मेले में आई समस्याओं उनका प्रभावी नियंत्रण, वर्तमान पुलिस के समक्ष चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां एवं अन्य विभागों से बेहतर तालमेल इत्यादि अनेकानेक छोटी-बड़ी समस्याओं के सुगमतापूर्वक समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उक्त बैठक के दौरान ADG (L/O)...

हरिद्वार: मुख्यमंत्री धामी ने कावड़ मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली।

चित्र
                मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री श्री धामी ने अधिकारियों को कांवड़ मेला शुरू होने से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सकुशल कांवड़ मेला सम्पन्न कराने के लिए कांवड़ मेले से संबधित अन्य राज्यों के अधिकारियों से भी निरन्तर समन्वय बनाकर रखें। कांवड़ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत जो एडवाइजरी बनाई गई है, उसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि 14 जुलाई से 26 जुलाई 2022 तक होने वाले कांवड़ मेले में स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल, पार्किंग, स्वच्छता एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं अच्छी हों। कांवड़ मेले में जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाई जाए। कांवड़ यात्रा सुव्यवस्थित हो इसके लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए, जिसमें शासन के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं कांवड़ मेले से संबंधित जिलों ...

हरिद्वार: पार्टी का बड़ा नेता होने की धौंस दिखा रहे नेता सहित मुंहबोला भतीजा गिरफ्तार

चित्र
चोरी रिवाल्वर मामले में सिटी हरिद्वार पुलिस ने भेजा जेल रिवाल्वर, 11 जिन्दा राउंड व अन्य सामान बरामद  मामला सिटी हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के सर्वानंद घाट से जुड़ा है जहां घाट पर नहा रहे कुतुबशेर सहारनपुर निवासी व्यक्ति की पेंट अज्ञात अभियुक्त ने चोरी कर ली। मामला बड़ा इस वजह से भी था क्योंकी चोरी की गई पेंट में मोबाइल फोन, नगदी व कार की चाबी के साथ ही लाइसेंसी रिवाल्वर व राउण्ड भी रखे हुए थे।  6 जुलाई 2022 को हुई इस चोरी की विवेचना एवं जल्द खुलासे का जिम्मा SHO सिटी कोतवाली राकेन्द्र कठैत द्वारा उलझन को सुलझाने में माहिर प्रभारी चौकी खडखडी SI विजेंद्र सिंह कुमाईं को दी गई।  अपने कोतवाल के भरोसे पर खरा उतरते हुए विवेचक ने अपनी टीम के सहयोग से अभियुक्त हिमांशु गिरी निवासी नई बस्ती भीमगोड़ा को चुराई हुई पैंट, नगदी व कार की चाबी सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि रिवाल्वर और राउंड उसने अपने मुंह बोले चाचा जी मनोहर लाल निवासी मकान नंबर 59, जोगियामंडी को दी है।  रिवाल्वर बरामदगी के लिए जोगिया मंडी पहुंची पुलिस टीम पर मनोहर ...