रुद्रप्रयाग : केदारनाथ विधायक 'शैलारानी रावत' नें 'प्रधानमंत्री मोदी' को सौंपा चार सूत्रीय ज्ञापन।। Modi in Kedarnath।। badrinath।। kedarnath ropeway।। saila rani rawat।।
केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत नें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बाबा केदारनाथ जी के दर्शन के अवसर पर प्रधानमंत्री जी को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ बद्रीनाथ दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने 3400 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं शिलान्यास किया। जिसमे मुख्यतया गौरीकुण्ड -केदारनाथ रोपवे, हेमकुण्ड -गोविंदघाट रोपवे, जोशीमठ - मलारी राजमार्ग, माना गाँव से माना पास तक राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण हेतु धनराशि आवंटित कर शिलान्यास किया। वहीं केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत भी केदारनाथ दौरे के दौरान उनके साथ मौजूद रही। विधायक केदारनाथ ने क्षेत्र के विकास हेतु अपनी चार सूत्रीय माँगे ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री के सम्मुख रखी। उन्होंने अपने ज्ञापन में अपनी चार सूत्रीय मांगों के जरिये कहा - यह भी पढ़ें - चारों धामों के कपाट क्यों रहेंगे 25 अक्टूबर को 14 घंटों के लिए बंद? 1- बेहतर यात्रा ब्यवस्था के लिए गौरीकुण्ड से रामबाड़ा व रामबाड़ा से चौमासी तक वनवे सड़क निर्...