संदेश

हरिद्वार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हरिद्वार : लोक सेवा आयोग नें पटवारी परीक्षा के नकलचियों के नाम किये सार्वजनिक! - डिजिटल पत्र। digitalpatr

चित्र
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा विगत दिनों आयोजित राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी ) की भर्ती में नकल करने वाले अभ्यर्थियों के नाम अपनी वेबसाइट के माध्यम से सार्वजनिक किये हैं, नाम के साथ उन अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक भी आयोग द्वारा साझा किये गए हैं। आयोग द्वारा विज्ञप्ति जारी करते हुवे अनुचित साधनों से परीक्षा देने का हवाला उन अभ्यार्थियों के संबंध में दिया है। पटवारी परीक्षा के साथ संयुक्त कनिष्ठ अभियंता परीक्षा 2021 में भी अनुचित तरीके से परीक्षा देने वालों के नाम सार्वजनिक किये हैं। और उन तमाम अभ्यर्थियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाने की पुष्टि की है। जानकारी के लिए बता दें कि आज ही उत्तराखण्ड सरकार द्वारा नकल विरोधी क़ानून जारी किया गया है जिसमे सजा का प्रावधान इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए स्पष्ट रूप से किया गया है।

रुड़की :जेई/एई परीक्षा प्रश्न लीक प्रकरण में जीनियस कोचिंग संचालक गिरफ्तार - डिजिटल पत्र। digitalpatr

चित्र
           जेई/एई परीक्षा प्रकरण में S.I.T. ने की चौथी गिरफ्तारी नकल माफियाओं पर लगातार नकेल कसने के क्रम में SIT ने जे.ई./ए.ई. परीक्षा प्रश्न लीक प्रकरण में रुड़की में जीनियस कोचिंग सेंटर के संचालक विवेक कुमार को गिरफ्तार किया है।           प्रारंभिक पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह वर्तमान में रुड़की में जीनियस नाम से कोचिंग सेंटर संचालित करता है जिसमें जेई के परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी करता है । अधिक पैसे कमाने के लालच में इसके पेपर लीक करने वाले गिरोह में शामिल होकर कुछ अभ्यर्थी से पेपर देने के एवज में 19 लाख रुपए तय किए जिनसे एडवांस के तौर पर कुछ धनराशि एवम ब्लैंक चेक लिए गए । अवैध धनराशी में से कोचिंग सेन्टरों में LED आदि जिनका मुल्य करीब 8.5 लाख है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अगर मेरी कोचिंग सेंटर से ज्यादा लड़के सेलेक्ट होंगे तो मेरे कोचिंग का नाम होगा। तभी ज्यादा लड़के मेरे कोचिंग सेंटर पर आएंगे। अगर मेरे सेंटर से लड़के सेलेक्ट नहीं होते हैं तो हम परीक्षा रद्द कराने के लिए पैसा देकर धरना प्रदर...

हरिद्वार : ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का रुड़की पुलिस ने किया खुलासा, मिली शाबाशी और इनाम। DIGITALPATR।

चित्र
तय वक्त के भीतर ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का रुड़की पुलिस ने किया खुलासा, मिली शाबाशी और इनाम एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा सफल पुलिस टीम को ₹25000 इनाम की घोषणा दिनांक 09.11.2022 को कोतवाली रुड़की क्षेत्रान्तर्गत  ढण्डेरा से बिजौली जाने वाली चक रोड़ के किनारे गन्ने के खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव और एक हेलमेट बरामद हुआ था। मृतक के शरीर पर चोटो के गहरे निशान होने के साथ ही आस-पास काफी खून बिखरा पड़ा था जिससे स्पष्ट प्रतित हो रहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त व्यक्ति की निर्ममता से हत्या की गई है। आस-पास के लोगों द्वारा शव की शिनाख्त न हो पाने पर फील्ड यूनिट व सी0आई0यू0 रुड़की की टीम को मौके पर बुलाया गया ।         घटना की जानकारी होने पर SSP श्री अजय सिंह द्वारा SHO रुड़की देवेन्द्र सिह चौहान को अज्ञात की पहचान के साथ-साथ हत्या का खुलासा कर घटना में शामिल सभी अज्ञात लोगों को कानून के दायरे में लाने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया गया था।        SP ग्रामीण एवं CO रुड़की विवेक कुमार के पर्यवेक्षण में घटना के खुलासे के ल...

हरिद्वार : श्री अजय सिंह बने जनपद हरिद्वार के नए कप्तान, ग्रहण किया पदभार। DIGITAL PATR। डिजिटल पत्र।

चित्र
                         सर्वप्रथम मां गंगा से आशीर्वाद लेकर IPS अजय सिंह द्वारा जनपद हरिद्वार के "नए पुलिस कप्तान" के रूप में चार्ज ग्रहण किया गया। पदभार ग्रहण करने उपरांत महोदय द्वारा निम्न तीन बिंदुओं को अपनी प्राथमिकताओं में सर्वोपरि बताते हुए उपस्थित स्टाफ से "एक टीम के रूप में कार्य करने की इच्छा जताई" 1) कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना  2) पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग 3) संगठित अपराध पर ठोस कार्रवाई               वहीं दिनांक 06.09.2021 से जनपद के पुलिस कप्तान की भूमिका का बाखूबी निर्वहन कर रहे D.I.G./S.S.P. डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत को शासन द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार की नई जिम्मेदारी दी गई है। डॉ0 रावत विगत 30.10.2022 से हैदराबाद पुलिस एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।               विगत कुछ दिनों से जनपद के कार्यवाहक कप्तान का कार्य देख रहे IPS हिमांशु वर्मा को S.P. बागेश्वर...

हरिद्वार : वेयरहाउस चोरी मामले से उठा पर्दा,करीब ₹10 लाख की नगदी बरामद, दो दबोचे। DIGITAL PATR।

चित्र
ट्रांसपोर्ट कंपनी के लाखों के वेयरहाउस चोरी मामले से रानीपुर पुलिस ने उठाया पर्दा, CIU हरिद्वार की भी रही अहम भूमिका  ♦️शातिरों ने दीपावली की छुट्टी का उठाया था फायदा,  ♦️चोरी की करीब ₹ 10,00,000 लाख की नगदी बरामद, दो दबोचे                   घटनाक्रम कोतवाली रानीपुर के सलेमपुर क्षेत्र का है जहां दीपावली में कर्मचारियों की छुट्टी के चलते खाली पड़े इंटेक्स ट्रांसपोर्ट कंपनी के वेयरहाउस का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने अंदर रखी तिजोरी से लाखों रुपए की नगदी और CCTV कैमरे का DVR चोरी कर लिया।                   कंपनी मैनेजर की शिकायत पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर SHO रमेश तनवार के कुशल नेतृत्व एवं SI रणजीत तोमर की अगुवाई में CIU हरिद्वार के सहयोग से बेहतरीन वर्कआउट करते हुए डेंसो चौक के नजदीक स्थित मनचंदा धर्मकांटे के कर्मचारी कृष्ण कुमार यादव निवासी टांडा, अंबेडकर नगर उ0प्र0 व शहज़ाद निवासी चरथावल मुज्जफरनगर उ0प्र0  को दबोच कर उनकी निशांदेही पर चोरी की गई करीब ...

ठगों ने की दुस्साहस की हदें पार,बनाई IPS ऑफिसर की फर्जी ID, करते थे अवैध वसूली!। haridwar। uttarakhand। uttarakhand police।

चित्र
*   प्रकरण जानकारी में आते ही हरिद्वार पुलिस ने दबोचे  तीन फर्जी"            मामला हरिद्वार की प्यारी जनता के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से प्रसारित हुआ कि जनपद हरिद्वार में क्राइम और यातायात प्रभाग बतौर SP संभाल रहे आकर्षक एवं मिलनसार प्रकृति के धनी IPS हिमांशु वर्मा की ट्विटर पर फर्जी I'd बनाकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोगों से रकम हड़पने पर SP हिमांशु वर्मा द्वारा कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया।                 ये वास्तव में दुस्साहस था। साफ छवि के अधिकारी की यूं पहचान चुराते हुए ठगी वास्तव में गंभीर थी। जानकारी मिलते ही रानीपुर SHO रमेश तनवार और CIU हरिद्वार प्रभारी नरेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पड़ताल शुरु कर जानकारी जुटाते हुए... 1. नावेद सलीम निवासी पंजाबीयान नगीना बिजनौर  2. विकास कुमार निवासी विश्नोई सराय नगीना बिजनौर  3. अंशित विश्नोई निवासी विश्नोई सराय नगीना बिजनौर            ...को नगीना, बिजनौर...

अन्धविश्वास में गँवाई 11 बीघे जमीन और ₹12 लाख से अधिक की रकम।

चित्र
  जमीन में गढ़े धन की वजह से हाथ से निकली ग्यारह बीघे जमीन और फिर हुई बारह लाख पचास हजार रूपये की धोखाधड़ी      मामला श्यामपुर का है जहां पुत्र शोक में भजनपुर पीली निवासी भगवत सिंह को शनि-दान मांग रहे युवक के झांसे में आना बड़ा नुकसान दे गया। ठग ने पहले तो भगवत सिंह को भरोसे में लेते हुए ये बताया कि घर में माया दबी होने के कारण ही कुछ समय पूर्व उसके पुत्र की मृत्यु हुई और फिर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उपाय कर धन (सोने की अशर्फियां) को जल्द नहीं निकाला गया तो तुम्हारे शेष दोनों पुत्रों की मृत्यु भी तय है।             बड़े बेटे को खोने से बेहद गमज़दा भगवत सिंह अपने बाकी बचे पुत्रों के मोह में आसानी से झांसे में आ गए। इसपर मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी युवक प्रदीप जोशी निवासी बिजनौर ने अपने साथियों के साथ मिलकर धीरे-धीरे कई चरणों में करीब साढ़े बारह लाख की रकम ऐंठ ली।              ग़ौरतलब है कि पीड़ित ने तांत्रिक पूजा के नाम पर मांगी जा रही रकम जुटाने के लिए अपनी बिजनौर स्थित ग्यारह बीघे जमीन...

हरिद्वार : 5 हजार रूपए समय से न लौटाने पर कर दी सहकर्मी की हत्या।

चित्र
मर्डर चाहे किसी भी प्रकार से क्यों न हुआ हो, पुलिस के लिए हमेशा चुनौती होता है और अगर मर्डर ब्लाइंड हो तो यकीन मानिए कि उसके खुलासे के लिए पुलिस टीम अपनी तरफ से The Best करते हुए शांत-भाव से लगातार दिन-रात एक करते हुए सफल खुलासे को प्रयासरत रहती है। इसी कारण अधिकतर मामलों में पुलिस को सफलता हासिल होती है। कुछ महीने पहले दि0 13-06-22 को कुछ ऐसा ही घटित हुआ हरिद्वार के थाना सिड़कुल क्षेत्र में जब दिन के समय व्यस्त रहने वाले लेबर चौक पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कंपनी से दिन की शिफ्ट पूरी कर वापस लौट रहे अमरोहा उ०प्र० निवासी युवक की चाकुओं से लगातार वार करते हुए हत्या कर दी। निश्चित ही इस ह्दय विदारक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया और अगले ही पल सभी इसके खुलासे के लिए हरिद्वार पुलिस की तरफ विश्वास भरी निगाहों से देखने लगे। हत्यारे की तलाश गुजरते दिनों के साथ पेचीदा होती जा रही थी क्योंकि मृतक के चाचा के मुताबिक उसकी न ही किसी से दुश्मनी थी और न ही उसके साथ लूट जैसी कोई घटना हुई थी।घटनास्थल के आस-पास कोई C.C.T.V. कैमरे का न होना भी कहीं न कहीं एक महत्वपूर्ण Factor था जो हत्यारे को प...

हरिद्वार : दोस्ती की आड़ में दिया हत्या की वारदात को अंजाम, तीनो आरोपी किए गिरफ्तार।

चित्र
      घटनाक्रम थाना पथरी क्षेत्र का है जहां तीन युवकों ने हत्या के इरादे से पहले तो एक युवक को शराब पिलाई और फिर लाठी-डण्डों से पीटकर चाकुओं के वार किए। इतना सब करने के बाद मृत युवक का शव तीनों युवकों ने चाकू सहित गंगा में बहा दिया। युवक के परिजन द्वारा हत्या की आशंका को लेकर दी गई तहरीर पर धारा 364, 302, 120B IPC के दर्ज मुकदमें की जांच में जुटी पथरी पुलिस ने SO पथरी रविन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में मुकदमा दर्ज होने के मात्र 13 घंटे के भीतर तीनों अभियुक्त क्रमशः 1. शुभम निवासी शाहपुर पथरी  2. कृष्ण निवासी पथरी  3.रोहित निवासी शाहपुर पथरी को गिरफ्तार कर समस्त घटनाक्रम का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की।                                 गंगा का तेज बहाव होने के कारण शव बरामद नहीं हो पाया है। शव की तलाश हेतू SDRF एवं स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास के साथ ही ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है।  पूछताछ के दौरान अभियुक्त कृष्ण द्वारा बताया गया कि मृ...

हरिद्वार : पार्किंग में आग, 10 वाहन स्वाहा

चित्र
                                          (फोटो प्रतीकात्मक )       रविवार रात्रि तीन बजे हरिद्वार की चंडी घाट चौक पार्किंग में एक दोपहिया वाहन में आग लगने के कारण हड़कंप मच गयी और देखते ही देखते आग बढ़ने से पार्किंग में आस पास खड़े लगभग 10 दोपहिया वाहन भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह जल गए। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग फैल चुकी थी।    कावड़ यात्रा चरम पर होने के कारण सड़कों पर भारी जाम की स्थिति में दमकल वाहन जब तक आग बुझाने हेतु पार्किंग स्थल तक पहुंचा तब तक 10 दोपहिया वाहन आग की चपेट में आने के कारण स्वाहा हो चुके थे। आग लगने की वजह समाचार लिखने तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, जाँच जारी है।  वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहिया वाहन में शार्ट सर्किट होना बड़ी वजह बताई जा रही है 

हरिद्वार: कांवड़ यात्रा-2022" को लेकर DIG/SSP हरिद्वार 'डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत' गंभीर

चित्र
 जनपद के सभी SP's , ASP's , SHO's/SO's एवं अन्य प्रभारियों के साथ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने हेतु की महत्वपूर्ण बैठक      DIG/SSP महोदय डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा जनपद पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में आगामी कांवड मेले के दृष्टीगत जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान विगत कांवड मेला के दौरान उत्पन्न हुई समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए आगामी कांवड़ मेला में उक्त कमियों को दूर किये जाने व उसके समाधान के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से विचार विमर्श करते हुए सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए समस्याओं का तत्काल निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।           विगत 02 वर्षों में कोविड़-19 के दृष्टीगत कांवड मेला आयोजित न होने के कारण इस वर्ष बहुत अधिक संख्या में शिव भक्तों के हरिद्वार आने की सम्भावना है। जिस हेतु महोदय द्वारा अपेक्षा के अनुरुप पूर्व से ही विस्तृत रुप में तैयारियां करने की जरूरत पर जोर दिया जिससे कि शिव भक्तों को किसी भी प्रक...