देहरादून : उत्तराखण्ड रोडवेज का बढ़ा किराया, यूपी से होकर गुजरने वाली बसों का सफर हुवा महँगा। digitalpatr। डिजिटल पत्र।
उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा उत्तराखण्ड के अन्य क्षेत्रों एवं बाहरी राज्यों को जाने वाली रोडवेज बसों के किराये में बढ़ोतरी की है, अब जो बसें उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेंगी उनका सफर यात्रियों को महँगा पड़ने वाला है। परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन के अनुसार उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों का किराया बढ़ने के कारण जो भी बसें उत्तर प्रदेश के क्षेत्र से होकर गुजरेंगी उन सब रुटों पर किराये में बढ़ोतरी की गई है। अब उत्तराखण्ड से अन्य राज्यों का सफर एवं देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की आदि क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश होते हुवे कुमायूँ, गढ़वाल की ओर के रुटों पर भी किराया बढ़ा है। परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि राज्य के भीतरी मार्गों पर किराया पूर्व की भांति ही लिया जाएगा। लेकिन जो बसें यूपी के क्षेत्र से होकर नहीं निकलती हैं वह पूर्व के किराये पर ही चलेंगी। जैसे देहरादून से हरिद्वार, देहरादून से ऋषिकेश, विकासनगर, चकराता, दून से मसूरी, दून से श्रीनगर आदि...