संदेश

चमोली लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चमोली : 2 किलोग्राम से अधिक चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

चित्र
*नशे के सौदागरों के विरुद्ध चमोली पुलिस की एक और कार्यवाही *एस0ओ0जी0 एवं थाना चमोली पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 2.250 किलोग्राम चरस के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार यह भी पढ़ें 👉 अंकिता हत्याकाण्ड में नया मोड़। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगी आग!             मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में दिनांक- 29.10.2022 को पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स,सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में एस0ओ0जी0 चमोली एवं चौकी नन्दानगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कुरूङपुल से आगे ब्ल़ॉक रोड पर एक व्यक्ति जो बैग लिए खङा था पुलिस टीम को देखकर अचानक भागने लगा पुलिस टीम द्वारा प्राइमरी स्कूल के पास इस व्यक्ति को पकङ लिया गया और नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम अवतार सिंह पुत्र बिलोक सिंह  उम्र- करीब 36 वर्ष, निवासी- ग्राम बिजार पो0 नन्दानगर,थाना व जिला चमोली बताया गया।  पुलिस टीम द्वारा इसके बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अन्दर से चरस बरामद हुई। बरा...

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ विधायक 'शैलारानी रावत' नें 'प्रधानमंत्री मोदी' को सौंपा चार सूत्रीय ज्ञापन।। Modi in Kedarnath।। badrinath।। kedarnath ropeway।। saila rani rawat।।

चित्र
केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत नें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बाबा केदारनाथ जी के दर्शन के अवसर पर प्रधानमंत्री जी को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।                       प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ बद्रीनाथ दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने 3400 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं शिलान्यास किया। जिसमे मुख्यतया गौरीकुण्ड -केदारनाथ रोपवे, हेमकुण्ड -गोविंदघाट रोपवे, जोशीमठ - मलारी राजमार्ग, माना गाँव से माना पास तक राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण   हेतु धनराशि आवंटित कर शिलान्यास किया। वहीं केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत भी केदारनाथ दौरे के दौरान उनके साथ मौजूद रही। विधायक केदारनाथ ने क्षेत्र के विकास हेतु अपनी चार सूत्रीय माँगे ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री के सम्मुख रखी। उन्होंने अपने ज्ञापन में अपनी चार सूत्रीय मांगों के जरिये कहा - यह भी पढ़ें - चारों धामों के कपाट क्यों रहेंगे 25 अक्टूबर को 14 घंटों के लिए बंद? 1- बेहतर यात्रा ब्यवस्था के लिए गौरीकुण्ड से रामबाड़ा व रामबाड़ा से चौमासी तक वनवे सड़क निर्...

प्रधानमंत्री मोदी का केदारनाथ - बद्रीनाथ दौरा। केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास संग निर्माण कार्यों का जायजा! narendra modi in kedarnath। kedarnath-सोनप्रयाग ropeway।

चित्र
              (अंकित तिवारी )                                       प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भगवान केदारनाथ के प्रति अथाह आस्था एवं उत्तराखण्ड के प्रति उनका प्रेम जग से छुपा नहीं है। यही आस्था व प्रेम उन्हें बार - बार बाबा केदार के दर पर आने की प्रेरणा देती रहती है। यह पहली बार होगा कि जब देश के प्रधानमंत्री पद पर बैठा कोई ब्यक्ति लगातार इतनी बार केदारनाथ के दौरे पर गया हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद वे लगातार छटवीं बार केदारनाथ धाम के दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री बनने से पूर्व भी वे कई बार केदारनाथ आ चुके हैं, और अपने जीवन के कुछ महत्वपूर्ण साल बाबा केदार के दर पर गुजार चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ में कार्यक्रम  इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21अक्टूबर को बाबा के धाम पहुँच दर्शन पूजन के साथ-साथ निर्माण कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। लेकिन इस बार वे केदारनाथ के साथ बद्रीनाथ एवं...

चमोली : मुख्यमंत्री धामी पहुँचे बद्रीनाथ, मास्टर प्लान का स्थलीय निरीक्षण।

चित्र
          मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन व पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेश  की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने बदरीनाथ धाम में विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया।           मुख्यमंत्री श्री धामी ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, सीडीओ डा.ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम कुमकुम जोशी सहित निर्मादायी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।आज प्रातः काल  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने श्री बदरीनाथ धाम पहुंचकर संचालित विकास कार्यों का निरीक्षण किया।            जानकारी के लिए बता दें प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप 280 करोड़ की लागत से गतिमान विभिन्न विकास परियोजनाओं के माध्यम से श्री बदरीनाथ धाम को स्मार्ट स्पिरिचुअल...