चमोली : 2 किलोग्राम से अधिक चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।
*नशे के सौदागरों के विरुद्ध चमोली पुलिस की एक और कार्यवाही *एस0ओ0जी0 एवं थाना चमोली पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 2.250 किलोग्राम चरस के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार यह भी पढ़ें 👉 अंकिता हत्याकाण्ड में नया मोड़। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगी आग! मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में दिनांक- 29.10.2022 को पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स,सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में एस0ओ0जी0 चमोली एवं चौकी नन्दानगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कुरूङपुल से आगे ब्ल़ॉक रोड पर एक व्यक्ति जो बैग लिए खङा था पुलिस टीम को देखकर अचानक भागने लगा पुलिस टीम द्वारा प्राइमरी स्कूल के पास इस व्यक्ति को पकङ लिया गया और नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम अवतार सिंह पुत्र बिलोक सिंह उम्र- करीब 36 वर्ष, निवासी- ग्राम बिजार पो0 नन्दानगर,थाना व जिला चमोली बताया गया। पुलिस टीम द्वारा इसके बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अन्दर से चरस बरामद हुई। बरा...