रुद्रप्रयाग : राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) साहब नशे में धुत! सड़कों पर दिखे आराम फरमाते हुवे!। Rudraprayag।uttarakhand। Revenue Police Uttarakhand
जहाँ एक ओर अंकिता हत्याकांड में पटवारी की लापरवाही या संलिप्तता से पूरे देश भर में एक मात्र राजस्व पुलिस ब्यवस्था को अभी तक ढोने वाले उत्तराखण्ड राज्य में यह ब्यवस्था अपने ऊपर लगे दाग धुलने की कोशिस कर रही है वहीं आये दिन पटवारियों की ड्यूटी के प्रति लापरवाही के नमूने देखने को मिल ही जाते हैं, जिस कारण इस अंग्रेजों के काल से चली आ रही ब्यवस्था के प्रति उत्तराखण्ड के आम जन मानस का अविश्वास बढ़ना स्वाभाविक ही है। दरअसल मामला रुद्रप्रयाग जनपद के चोपता बाजार का है जहाँ सूत्रों के अनुसार राजस्व उपनिरीक्षक घिमतोली चोपता शराब के नशे में सड़कों पर सोते पाए गए। जिस पर तहसीलदार रुद्रप्रयाग को सूचित करने पर पता चला कि इन महाशय के खिलाफ आये दिन इसी प्रकार की शिकायतें आती हैं जिसको लेकर उच्च अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है। वहीं स्थानीय जनता का कहना है कि पटवारी साहब अकसर ड्यूटी के दौरान नशे में रहते है जिस कारण आम जनत...