रुद्रप्रयाग : जीवित प्रमाणपत्र के नाम पर पेंशनरों से हो रही हैं साइबर ठगी। Cyber Crime। Uttarakhand। Rudraprayag।
वर्तमान समय में साइबर ठगी के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन भी लगातार निगरानी बनाये हुए हैं। वरिष्ठ कोषाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रवीन कुमार बड़ोनी ने जिले के राजकीय पेंशनरों को सचेत करते हुए सावधानी बरतने के अपील की है। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पेंशनरों से साइबर ठगी के मामले प्रकाश में आये हैं, ओ0टी0पी0, बैक एकाउंट सम्बन्धित जानकारी जुटाकर ठगी की जा रही है। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि यदि पेंशनरों को उन्हें कोई भी व्यक्ति उनके जीवित प्रमाण पत्र के सम्बम्ध कॉल करके ओ0टी0पी0 या अन्य जानकारी मांगता है तो वे साइबर ठगी के शिकार हो सकते है इसलिए इनसे सावधान रहने की आवश्यकता है। साइबर ठग, स्वयं को कोषागार का कार्मिक बता कर जीवन प्रमाण पत्र के नाम पर पेंशनरों को कॉल कर रहे हैं तथा उनसे उनकी व्यक्तिगत जानकारी, ओे0टी0पी0 आदि बताने को कह रहे हैं। कोषागार के द्वारा पेशनरों को इस तरह की सूचना जैसे व्यक्तिगत जानकारी,ओ0टी0पी0एवं उनके ...