काशीपुर : मुख्यमंत्री धामी ने किया "एक दिया मेरा भी प्रभु को समर्पित" कार्यक्रम में प्रतिभाग। PUSHKAR SINGH DHAMI। CM Uttarakhand
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज द्रोणसागर, काशीपुर में हिन्दू राष्ट्र शक्ति द्वारा आयोजित द्वितीय भव्य दीपोत्सव-2022 "एक दिया मेरा भी प्रभु को समर्पित" कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए स्वस्ति वाचन के साथ भगवान श्री राम, माता सीता, भगवान लक्ष्मण का तिलक किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने द्रोणासागर परिसर में दीप जलाया और 51,000 दीप श्रृंखला प्रज्वलन के साक्षी बने। उन्होंने कहा कि भगवान राम वो प्रकाश पुंज हैं, जिसकी ओजस्वी किरणें भारत की महान, सनातन संस्कृति को सदियों से अनुप्राणित करती आ रही है। भगवान राम का सम्पूर्ण जीवन हमारे लिए एक मार्गदर्शिका है, उनकी पुण्य गाथा मानवीय मूल्यों और आदर्शों से ओतप्रोत है। उन्होंने कहा कि भगवान राम के जीवन का प्रत्येक पक्ष हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। यह भी पढ़े - क्यों होते हैं केदारनाथ स्थित भैरवनाथ मंदिर के कपाट केदारनाथ मंदिर से पहले बंद? उनके जीवन के प्रत्येक घटनाक्रम में मानवीय आदर्श क...