संदेश

badrinath लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चार माह में चालीस लाख पर्यटक, चारधाम यात्रा ने बनाया नया रिकार्ड!

चित्र
          हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले प्रत्येक ब्यक्ति का अथवा प्राकृतिक विविधता को बेहतर जानने या समझने के इच्छुकों का जीवन में कभी न कभी उत्तराखण्ड के चार धामों की चारधाम यात्रा करने का मन रहता ही है। इन तीर्थ स्थलों में प्रत्येक श्रद्धालु अथवा प्रकृति प्रेमी जीवन में कभी न कभी जरूर पहुंचना चाहता है, और जिस तरह सरकार (चाहे वह केन्द्र की हो या फिर राज्य की) उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा का प्रचार-प्रसार कर रही है उससे प्रतिवर्ष दर्शनार्थियों/तीर्थ यात्रियों/पर्यटकों अथवा भौगोलिक विविधता को करीब से जानने के शौकीनों की बढ़ती संख्या धामों में रिकार्ड ही बना रही है।              अगर बात करें इस वर्ष यानि 2022 की चार धाम यात्रा की तो अभी तक करीब चार माह से कुछ अधिक समय की यात्रा में लगभग 40 लाख से अधिक यात्री चारों धामों के दर्शन कर पुराने तमाम रिकार्ड तोड़ चुके हैं। जहाँ सप्ताह में हर रोज पहले 5 हजार यात्री ही चार धाम यात्रा पहुँच रहे थे वहीं अब यह आंकड़ा 25 हजार तीर्थ यात्रियों तक अथवा इससे अधिक पहुँच चुका है। ...

बद्रीनाथ: श्री बदरीश युवा पुरोहित संगठन की वार्षिक बैठक संपन्न।

चित्र
श्री बदरीश युवा पुरोहित संगठन की वार्षिक बैठक आज दिनांक 02-07-2022 को कर्नाटक भवन श्री बद्रीनाथ धाम में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष श्रीकांत बडोला जी के द्वारा की गई।  बैठक में संगठन संरक्षक/समाज के दिवंगत तीर्थ पुरोहितों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित कि गयी। बैठक का संचालन/भविष्य की कार्ययोजनाओ का ब्यौरा सचिव गौरव पचंभैया एवं वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल पंचभैया जी द्वारा दिया गया। वार्षिक बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा होकर प्रस्ताव पारित हुए-: 1- श्री गणेशचतुर्थी महोत्सव श्री बद्रीनाथ धाम में भव्य रूप से मनाया जाएगा। 2- एक धार्मिक यात्रा का आयोजन अप्रैल माह में संगठन द्वारा संचालित किया जाएगा। 3- मास्टर प्लान के विषय पर संगठन, श्री बदरीश पंडा पंचायत एवं प्रभावित परिवारों के साथ है। इसके साथ ही संगठन एवं समाज के उत्थान के लिए कई विषयों पर चर्चा हुई। वार्षिक बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारियों/प्रबंधकारिणी सदस्य , संगठन सदस्य ,श्री बदरीश पंडा पंचायत के पदाधिकारी/सदस्य एवं वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति रही।