संदेश

CDS Anil Chauhan लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नई दिल्ली : पौड़ी के लेo जo (रिo) अनिल चौहान बने देश के दूसरे सीडीएस। CDS Anil Chauhan। Paudi Garhwal।

चित्र
                    उत्तराखण्ड के पौड़ी जनपद को हमेशा से ही देश सेवा विशेष स्थान प्राप्त रहा है चाहे वह शासनिक पदों पर हो या फिर प्रशासनिक पदों पर हो। यूँ तो समूचा उत्तराखण्ड ही सेना में सेवा के मामले में देश में अग्रणी स्थान बनाता है लेकिन इसके 13 जनपदों में सर्वाधिक नेता/अधिकारी देने में पौड़ी जनपद का सदैव प्रथम स्थान रहा है इसमें कोई दो राय नहीं है। देश के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा, प्रथम CDS विपिन रावत, से लेकर उत्तराखण्ड को सर्वाधिक मुख्यमंत्री, प्रशासनिक अधिकारी देने में पौड़ी जनपद अग्रणी रहा है, और न जाने कितने लोगों ने समय - समय पर पौड़ी जनपद का मान बढ़ाया है। अगर बात करें देश के प्रथम CDS विपिन रावत की तो वे भी पौड़ी जनपद से ताल्लुक रखते थे और उनका पौड़ी प्रेम भी आये दिन देखने को मिलता रहता था। एक बार फिर पौड़ी जिले का नाम पूरे देश में चर्चा में है, जिसके मूल कारण देश के दुसरे CDS लेo जo (रिo) अनिल चौहान हैं। जनरल विपिन रावत के विमान दुर्घटना शहीद होने के बाद से ही देश ...