देहरादून : उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ ने थाली बजाकर की प्रधानमंत्री से सीबीआई जाँच की माँग। UKSSSC। CBI। UTTARAKHAND।
एक तरफ जहाँ Stf लगातार uksssc भर्ती मामले में एक से बढकर एक संलिप्त शातिरों की गिरफ्तारी कर रही है और इस पूरे प्रकरण के मास्टरमाइंड 'मूसा' को गिरफ्तार कर इस पूरे मामले की जाँच को लगातार जारी बता रही है वहीं दूसरी और उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ लगातार मामले की सीबीआई जाँच को लेकर अपने स्टैंड पर खड़ा है और शान्ति पूर्ण ढंग से अपनी माँगे सरकार तक पहुँचा रहे हैं। आज बेरोजगार संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूरे प्रकरण की सीबीआई जाँच की माँग की है, बेरोजगार संघ ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुवे कहा कि प्रधानमंत्री uksssc एवं उत्तराखण्ड विधानसभा भर्तियों में हुई धाँदली की सीबीआई जाँच करवाएं और इस पूरे प्रकरण में सम्मिलित उन सभी बड़ी मछलियों को भी जेल की सलाखों के पीछे भेजे। बेरोजगार संघ ने प्रधानमंत्री से माँग की है कि इस पूरे प्रकरण की जाँच सुप्रीम कोर्ट जज की निगरानी में हो, और uksssc के साथ जो विधानसभा अध्यक्ष के कार्यकाल में विधानसभा में गलत निय...