लोहाघाट एवं चम्पावत विधानसभाओं के लिए ₹10370.54 लाख लागत की कुल 42 योजनाओं का लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जीजीआईसी चंपावत में लोहाघाट एवं चम्पावत विधानसभाओं के लिए ₹10370.54 लाख लागत की कुल 42 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने पुल्ला गुमदेश उप तहसील के संचालन का ऑनलाइन शुभारंभ भी किया एवं कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया और प्रगतिशील काश्तकारों से वार्ता भी की। उन्होंने स्थानीय फलों के साथ ही बदरी गाय की छास का भी स्वाद लिया तथा किसानों के उत्पादों को सराहा। मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन में समूह गठन के लिए समूह की आजीविका संबंधी गतिविधियों के प्रोत्साहन हेतु आठ समूह लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास की शुरूआत जनपद चंपावत से की जाएगी, जिससे उत्तराखण्ड उत्कृष्ट राज्य बनेगा। मैं हमेशा चंपावत वासियों के बीच रहकर यहां की जनता की सेवा करता रहूँगा। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि जिले के 100 सरकारी विद्यालयों का रूपांतरण किया जाएगा, नाबार्ड मद से औद्योनिक विकास किया जाएगा साथ ही ...