टिहरी : मोबाइल गेम की लत ने डुबोये 15 लाख, आत्महत्या का कोशिश
टिहरी पुलिस द्वारा सुसाइड करने जा रहे युवक को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती को परिजनों द्वारा दिनांक 22/07/2022 को सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति जो कि होटल 'लाइव फ्री हॉस्टल' में रुका हुआ था जिसके द्वारा अपने पिताजी को मैसेज के माध्यम से अवगत कराया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है जिस पर तपोवन चौकी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त हॉस्टल में जाकर उक्त व्यक्ति के बारे में जानकारी की गई तथा सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो व्यक्ति होटल से बाहर जाता हुआ दिखाई दे रहा था जिसे आस पास काफी तलाश करने के उपरांत बरामद कर लिया गया। परिजनों से संपर्क कर अवगत करा कर चौकी तपोवन में लाकर पूछताछ की गई तो अपना नाम सतनाम पुत्र जसवीर सिंह निवासी शांतिनगर, सुपेला थाना वैशालीनगर, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ उम्र 26 वर्ष पूछताछ में बताया कि मैं काफी समय से मोबाइल फोन में ऑनलाइन गेम खेलता हूं जिससे मैं 15,00000/- लाख रुपए हार गया था जिससे मेरे ऊपर काफी कर्जा हो गया था तथा घर वालों का भी काफी सारा पैसा डूब गया था और मेरी गेम खेलने की लत भी नहीं छूट पा रही थी...