संदेश

पौड़ी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देहरादून : उत्तराखंड शासन में फेरबदल,4 आईएएस और 2 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले।

चित्र
*उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर,  *उत्तराखंड शासन में 4 आईएएस और 2 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले,  *पोड़ी जिले के डीएम बने आशीष कुमार चौहान। *रीना जोशी को पिथौरागढ़ का डीएम बनाया गया, *अनुराधा पाल को जिलाधिकारी बागेश्वर बनाया गया,  *आईपीएस श्वेता चौबे को चमोली से हटाकर एसएसपी पोड़ी की दी गयी जिमेदारी,

पौड़ी : अजब गजब मामला - चोर छोड़ गया घटनास्थल पर अपना आधार कार्ड।

चित्र
                                      कहते हैं चोर कितना भी शातिर क्यों न हो कोई न कोई गलती कर ही जाता है या यूँ कहें कि चोर की दाड़ी में तिनका मिल ही जाता है। लेकिन यहाँ तो चोर घटनास्थल पर अपना आधार कार्ड ही छोड़ गया।              दरअसल मामला पौड़ी जनपद के बुआखाल के पास का है जहाँ शैली बिष्ट नाम की महिला के घर चोरी करने आये चोर ने चोरी तो की लेकिन गलती से अपना आधार कार्ड घटनास्थल पर ही छोड़ दिया। आधार कार्ड के की पहचान व पते के अनुसार पुलिस तहकीकात कर रही है।

अजब - गजब मामला, पाँच माह के बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र बनाने को माँगा जा रहा बच्चे का 10th का सर्टिफिकेट!

चित्र
जी हाँ एक अजब गजब मामला सामने आया है जिसमे एक पाँच साल के बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु दसवीं का प्रमाण पत्र माँगा जा रहा है। दरअसल मामला पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक का है जहाँ पूरण सिंह नाम के ब्यक्ति द्वारा एक पाँच माह के बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र बनाने हेतु पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक में आवेदन किया गया जिसे सरकारी अफसरों द्वारा 10वी का सर्टिफिकेट अपलोड न करने के कारण निरस्त कर दिया गया और प्रमाणपत्र न बनने के कारण में 10वी का सर्टिफिकेट जमा न होना बताया गया। इन लापरवाह अफसरों के अनुसार अगर आपको जन्म प्रमाणपत्र बनवाना है तो आपको बच्चे का 10 वी का सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। जबकि बच्चा सिर्फ पांच माह का है। अब देखना होगा कि शासन-प्रशासन इस लापरवाही पर क्या कदम उठता है।