देहरादून : भानियावाला से ऋषिकेश मार्ग होगा 4 लेन, 1हजार करोड़ से अधिक की धनराशि जारी । digitalpatr। डिजिटल पत्र।
राजधानी देहरादून को पहाड़ी क्षेत्रों को जोड़ने वाला देहरादून - ऋषिकेश राजमार्ग देहरादून से भानियावाला तक फोर लेन हो चुका है, लेकिन अभी भी भानियावाला से ऋषिकेश तक मार्ग भारी ट्रैफिक के बावजूद 2 लेन ही है इसी क्रम में भारत सरकार ने भानियावाला से ऋषिकेश तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए हाइब्रिड एनुइटी मोड (एचएएम) में 1036.23 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खुद इसकी जानकारी दी। इस सड़क के फोरलेन बनने से जहां देहरादून से ऋषिकेश का सफर जाम से निजात मिलने पर आसान होगा, वहीं रानीपोखरी से ऋषिकश के बीच वन क्षेत्र में मानव-वन्यजीव के संघर्ष में भी कुछ कमी आ सकती है। परियोजना के तहत वन क्षेत्र में चार एलिफेंट कॉरिडोर बनेंगे। बता दें कि ऋषिकेश से रानिपोखरी के बीच घना वन क्षेत्र एवं हाथी बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से आये दिन वाहनों के साथ साथ वन्य जीवों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है, इस परियोजना के तहत इस वन क्षेत्र में चार एलीफैंट कोरिडोर बनने से कुछ निजात मिल सकती है। ...