संदेश

uttarakhand police लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रुद्रप्रयाग : गबनी गाँव 'हिट एण्ड रन' की अनसुलझी गुत्थी को सुलझा गयी रुद्रप्रयाग पुलिस। uttarakhand police। Rudraprayag। rudraprayag police। Kedarnath

चित्र
                    दिनांक 25/26 सितम्बर 2022 की रात्रि दो बजे के लगभग थाना अगस्त्यमुनि पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि गबनी गांव के पास किसी व्यक्ति को चोट लगी है, जो कि सड़क किनारे पड़ा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अगस्त्यमुनि अधीनस्थ पुलिस बल के मौके पर पहुंचे वहां पर कुल 03 व्यक्ति पड़े हुए हालत में मिले थे, करीब जाने पर ज्ञात हुआ कि इन पर काफी चोट भी लगी थी और इनके शरीर से खून भी बह रहा था। पुलिस द्वारा तत्काल इन तीनों को सी0एच0सी0 अगस्त्यमुनि लाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा इनमें से 02 व्यक्तियों को मृत घोषित किया गया। तथा तीसरे व्यक्ति को हायर सेन्टर के लिए रैफर कर दिया गया था। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ था कि ये तीनों युवक गौरीकुण्ड से अपने खच्चरों को लेकर वापस अपने घर को जा रहे थे। प्रथम दृष्टतया ये लोग पुलिस को सड़क पर पड़े हालत में मिले थे जबकि इनके खच्चर सुरक्षित थे। घटनास्थल की परिस्थितियों के अनुसार इन पर किसी अज्ञात वाहन द्वारा इन पर टक्कर मारी गयी थी, तथा वह वहां से भाग निकला था।   ...

देहरादून : अंकिता हत्याकाण्ड के बाद प्रशासन सजग, लगातार चल रही है अवैध रिसोर्ट व होटालों पर कार्यवाही! Ankita Bhandari case। Dehradun। Uttarakhand police।

चित्र
                                                           अंकिता हत्याकाण्ड के बाद से प्रशासन सजग हुवा है जिसके फलस्वरुप उत्तराखण्ड पुलिस लगातार अवैध होटल एवं रिसोर्ट के विरुद्ध अभियान चला रही है  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन पर दून पुलिस ने कार्यवाही की है, मसूरी में अनियमितताएं पाए जाने पर 05 रिसोर्ट व रिसॉर्ट के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। उप जिलाधिकारी मसूरी,क्षेत्राधिकारी मसूरी,पर्यटन विभाग, नगर पालिका, एमडीडीए तथा प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल मसूरी के साथ संयुक्त टीम द्वारा मसूरी शहर के होटल/स्पा/रिसोर्टों व अन्य का निरीक्षण व चैकिंग की गयी, चैकिंग के दौरान भारी अनियमित्ता पायी गयी जिस कारण उपरोक्त के विरुद्ध नियमानुसार निम्नलिखित कार्यवाही अमल में लायी गयी । रिसोर्ट व गेस्ट हाउस का विवरण जिनके विरुद्ध कार्यवाही की गई   1-लरीसा रिजॉर्ट कफलानी मसूरी-02 कॉटेज सीज़ किए गए तथा 10 लाख 95 हज...

हरिद्वार : ड्रोन की मदद से पकड़ा कच्ची शराब का जखीरा, 5000 लीटर लाहन की गई नष्ट। Haridwar/Crime/uttarakhand police

चित्र
         जैसे जैसे अपराधी नये नये तरीके अपनाकर अपराध को अंजाम तक पहुँचा रहे है उसी तरह उत्तराखण्ड पुलिस भी आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग कर अपराधियों को अंजाम तक पहुँचने से पहले धर दबोच रही है। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार जनपद के लक्सर से आया है। लक्सर पुलिस ने शराब के अड्डों की तलाश में ड्रोन कैमरे से सर्च अभियान चलाते हुए लक्सर पुलिस ने घनी झाडियों व गहरे पानी के बीचों-बीच बनाई जा रही कच्ची शराब की भट्टी का भंडाफोड किया। वीडिओ देखें -         SHO लक्सर यशपाल बिष्ट के नेतृत्व में की गई कार्यवाही के दौरान प्रतापपुर के पास से 130 ली0 अवैध कच्ची शराब, 05 अवैध शराब की भट्टिया, 02 सिलेण्डर, 01 गैस चूल्हा, शराब निकालने के बरतन, कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये। कुल 09 ड्रम में भरकर गढ्ढों में दबाई गयी लगभग 5000 ली0 लाहन को भी मौके पर नष्ट किया गया है।            ड्रोन की चहलकदमी देख फरार हुए प्रतापपुर निवासी अभियुक्त चांदवीर, पिंकी, टीटू व अरविन्द तलाश की जा रही है। पुलिस टीम 1. SHO लक्सर यशपाल सिंह बिष्ट...