रुद्रप्रयाग : गबनी गाँव 'हिट एण्ड रन' की अनसुलझी गुत्थी को सुलझा गयी रुद्रप्रयाग पुलिस। uttarakhand police। Rudraprayag। rudraprayag police। Kedarnath
दिनांक 25/26 सितम्बर 2022 की रात्रि दो बजे के लगभग थाना अगस्त्यमुनि पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि गबनी गांव के पास किसी व्यक्ति को चोट लगी है, जो कि सड़क किनारे पड़ा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अगस्त्यमुनि अधीनस्थ पुलिस बल के मौके पर पहुंचे वहां पर कुल 03 व्यक्ति पड़े हुए हालत में मिले थे, करीब जाने पर ज्ञात हुआ कि इन पर काफी चोट भी लगी थी और इनके शरीर से खून भी बह रहा था। पुलिस द्वारा तत्काल इन तीनों को सी0एच0सी0 अगस्त्यमुनि लाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा इनमें से 02 व्यक्तियों को मृत घोषित किया गया। तथा तीसरे व्यक्ति को हायर सेन्टर के लिए रैफर कर दिया गया था। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ था कि ये तीनों युवक गौरीकुण्ड से अपने खच्चरों को लेकर वापस अपने घर को जा रहे थे। प्रथम दृष्टतया ये लोग पुलिस को सड़क पर पड़े हालत में मिले थे जबकि इनके खच्चर सुरक्षित थे। घटनास्थल की परिस्थितियों के अनुसार इन पर किसी अज्ञात वाहन द्वारा इन पर टक्कर मारी गयी थी, तथा वह वहां से भाग निकला था। ...