संदेश

आर्टिकल लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक ऐसा टॉस जिसमे भारत ने जीती थी पाकिस्तान से शाही बग्गी।

चित्र
               अकसर जब भी हम टॉस या सिक्का उछलने की बात करते हैं तो हमारे मस्तिष्क में खेलों की छवि आ जाती है, क्योंकि टॉस शब्द का इस्तेमाल ज्यादातर खेलों में ही देखने को मिलता है। लेकिन जब भारत - पाकिस्तान के बीच टॉस की बात हो तो हमारा मन मस्तिष्क स्वतः ही क्रिकेट के मैदान की कल्पना में पहुँच जाता है और भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट से जुड़े तमाम किस्से जेहन में घूमने लगते हैं। घूमे भी क्यों नहीं? जब भी भारत पाक के बीच क्रिकेट की बात हो तो शायद ही कोई ऐसा खेल प्रेमी हो जो इन दोनों टीमों को भीड़ते न देखना चाहता हो, यह बात अलग है कि राजनीतिक कारणों से अब भारत पाक के बीच हमें इंटरनेशनल टूर्नामेंटों में इक्के दुक्के मैच के अलावा कोई भी आपसी भिड़ंत देखने को नहीं मिलती है। फिर भी जितने भी मैच खेले जाते हैं वे दुनियाँ के सबसे बड़े क्रिकेट मैच बन ही जाते हैं।                लेकिन इस बार जिस टॉस की बात हम कर रहे हैं वह न तो भारत पाक के बीच क्रिकेट के टॉस और न ही अन्य किसी खेल के टॉस की बात की जा ...