संदेश

उत्तराखण्ड लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देहरादून : बॉबी पंवार के समर्थन में बेरोजगार संघ ने किया जौनसार के 27 गाँवो के देहरादून कूच का आह्वान! डिजिटल पत्र। digitalpatr।

चित्र
           उत्तराखण्ड भर्ती परीक्षाओं में हो रही धाँदली के विरोध एवं परीक्षाओं की सीबीआई जाँच की माँग को लेकर उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया था जिसमे उत्तराखण्ड भर से युवा राजधानी दून में एकत्र हुवे थे। जुलूस के दौरान पुलिस एवं युवाओं के बीच जमकर बबाल कटा और पुलिस द्वारा जमकर लाठीचार्ज किया गया जिसमें कई युवाओं को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को उनके अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया!          अब बेरोजगार संघ ने अपने फेसबुक अकॉउंट के जरिये जौनसार बाबर के 27 गाँवो के साथ -साथ गढ़वाल व कुमायूँ क्षेत्र का बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार एवं उनके साथियों की रिहाई को लेकर देहरादून कूच का आह्वान किया है!खासकर बॉबी पंवार की खत के 27 गाँव उनकी रिहाई को लेकर देहरादून कूच कर सकते हैं। जिसकी पूरी जिम्मेदारी बेरोजगार संघ नें सरकार के ऊपर रखी है। यह समस्त जानकारी उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ से अपने सोशियल मीडिया अकॉउंट के जरिये साझा की है। बता दें कि उत्तराखण्ड बेरो...

लड़की के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार। डिजिटल पत्र। digitalpatr।

चित्र
फर्जी इंस्टाग्राम आई0डी0 बनाकर युवती व उसके पति को गाली गलौच व आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने दिया 41 (क) CrPC का नोटिस, अभियुक्त का मोबाइल फोन किया जब्त।        दिनाँक- 22.12.2022 को एक युवती द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक लड़की के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आई0डी0 बनाकर युवती व उसके पति को गंदी गालिया करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध IT Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, श्री मोहन चन्द्र पाण्डे द्वारा विवेचना के दौरान साइबर सैल की मदद से सुरागरसी- पतारसी करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त, गिरीश चन्द्र पुजारी पुत्र श्री चन्द्रशेखर पुजारी, निवासी- ग्राम अमखेड़ा थाना चोरगलिया हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र- 32 वर्ष को आज दिनांक- 04.01.2023 को कोतवाली पिथौरागढ़ बुलाकर पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा अपना ज...

रुद्रप्रयाग : कोविड को लेकर जनपद की 41 चिकित्सा इकाईयों में मॉक ड्रिल का आयोजन। डिजिटल पत्र। DIGITALPATR।

चित्र
कोविड की तैयारियों को लेकर जनपद में माधवाश्रम कोटेश्वर कोविड चिकित्सालय सहित जनपद की 41 राजकीय चिकित्सा इकाईयों में जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉक ड्रिल का आयोजन कर व्यवस्थाओं को परखा गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा मॉक ड्रिल में व्यवस्थाएं चाक चौबंद पाए जाने पर संतोष व्यक्त करने के साथ-साथ विभाग को कोविड व्यवस्थाओं को पूरी निगरानी के साथ अतिरिक्त सर्तकता बरतने को कहा है।              मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा.एच.सी.एस.मार्तोलिया ने बताया कि कोविड संक्रमण से निपटने के लिए मंगलवार को जनपद के माधवाश्रम कोविड चिकित्सालय, डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर अगस्त्यमुनि, जखोली, ऊखीमठ, गुप्तकाशी सहित 41 राजकीय चिकित्सालयों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। माधवाश्रम चिकित्सालय में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, सा.स्वा.कें. अगस्त्यमुनि में नगर पंचायत अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, प्रा.स्वा.के.ऊखीमठ में नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा व अन्य चिकित्सा इकाईयों में स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल क...

फाटा/रुद्रप्रयाग : केदारवैली रामपुर के नाम रहा इस साल का ऐतिहासिक कुर्मान्चल कप। digitalpatr। डिजिटल पत्र।

चित्र
* केदारवैली बनाम कार्तिक इलेवन के बीच हुई कुर्मान्चल कप की खिताबी भिड़ंत। * ₹ 1 लाख के साथ फाइनल विजेता ट्रॉफी ले गई केदारवैली रामपुर * उपविजेता कार्तिक 11 को मिली ₹ 41 हजार के साथ ट्रॉफी * निर्धारित 20 ओवर मे 115 के छोटे टोटल पर हुई बड़ी भिड़ंत               फाटा / रुद्रप्रयाग :  कुर्मान्चल एकादश क्रिकेट क्लब खाट (फाटा) द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला इस टूर्नामेंट की दो सशक्त टीमों केदारवैली रामपुर बनाम कार्तिक इलेवन अगस्तमुनी के बीच खेला गया, जिसमे केदार वैली की टीम ने एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में मात्र 11 रन से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज कर ₹ एक लाख के साथ ऐतिहासिक कुर्मान्चल कप अपने नाम किया। भले ही स्कोरबोर्ड पर पहले बल्लेबाजी करते हुवे केदारवैली की टीम निर्धारित 20 ओवरो में महज 17 ओवर खेल कर 114 रन ही बना पाई लेकिन छोटा टोटल होते हुवे भी गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुवे केदारवैली की टीम ने मात्र 11 रनों से एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कर फाईनल अपने नाम किया।               ...

फाटा/रुद्रप्रयाग : रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुवा कुर्मान्चल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ।

चित्र
* कुर्मान्चल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज हुवा शुभारम्भ। *मुख्य अथिति केदारनाथ प्रसाद संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवाण ने किया टूर्नामेंट का शुभारम्भ। *टूर्नामेंट के पहले मैच में मिली खाट को पहली जीत। *सुधांशु तिवारी ने खेली नाबाद 61 रन की आतिशी पारी।          कुर्मान्चल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ आज मुख्य अथिति केदारनाथ प्रसाद संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवाण जी के कर कमलों द्वारा किया गया। नारायण क्रिकेट स्टेडियम मे आयोजित भब्य क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम मैच(शो मैच )खाट बनाम फाटा के बीच खेला गया जिसमें खाट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुवे कुल दश ओवरों में सुधांशु तिवारी की आतिशी 61 रनों की पारी की बदौलत कुल 90 रन का लक्ष्य फाटा के सामने रखा। सुधांशु ने अपनी 61 रन की पारी में 5 छक्के 4 चौके लगाए। लक्ष्य का सामना करते हुवे फाटा की ओर से बल्लेबाज अनुज ने अपनी टीम को कुल 34 व आलोक ने 15 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। फाटा की टीम को मात्र 10 रनों से टूर्नामेंट के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के मैन ऑफ दि मैच सुधांशु ...

फाटा/रुद्रप्रयाग : 1 दिसंबर से शुरू होगा खाट गाँव में क्रिकेट का महाकुंभ, विजेता को मिलेंगे ₹1लाख। डिजिटल पत्र।

चित्र
* रुद्रप्रयाग जनपद के खाट (फाटा ) में 1 दिसंबर से भब्य क्रिकेट टूर्नामेंट होगा शुरू। * विजेता टीम को मिलेगी ₹ 1 लाख  की धनराशि के साथ ट्रॉफी। * उपविजेता टीम को मिलेगी ₹41 हजार की धनराशि के साथ ट्रॉफी। * 30 नवम्बर रहेगी प्रवेश शुल्क जमा की अंतिम तिथि। * रेड सोइल से तैयार होगी खास पिच।           फाटा / रुद्रप्रयाग : यूँ तो पूरे भारत में क्रिकेट सर्वाधिक लोकप्रिय खेल माना जाता है लेकिन पहाड़ के सीढ़ीनुमा खेतों में विपरीत परिस्थितियाँ होने के बावजूद भी इस लोकप्रिय खेल का सफल आयोजन करना ही एक बढ़ी बात होती है। और जब खेतों में खेल के अनुकूल पिच एवं खेल के अनुरूप बेहतर ब्यावस्थाएं देने की बात हो तो कहीं न कहीं सम्पूर्ण केदारघाटी में खाट (फाटा) गाँव का नाम सर्वोपरि ही रहता है।        विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी कुर्मान्चल स्पोर्ट्स क्लब खाट (फाटा) द्वारा नारायण क्रिकेट स्टेडियम में भब्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे विगत वर्षों की इनाम धनराशि को बढाकर विजेता टीम को 1लाख एवं उपविजेता टीम को 41 हजार की ...

रुद्रप्रयाग : खाद्य सामाग्री में मिलावट, ₹6 लाख 90 हजार का अर्थदंड। DIGITAL PATR। डिजिटल पत्र।

चित्र
              रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन इन दिनों खाद्य सामाग्री में मिलावट को लेकर सजग हुवा है,जनपद में किसी भी प्रकार से खाद्य सामग्री में मिलावट न हो, इस पर निगरानी रखने तथा सामग्री की सैंपलिंग के लिए जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित द्वारा खाद्य सुरक्षा अभिहीत अधिकारी को निरंतर चैकिंग अभियान कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। चैकिंग अभियान के दौरान मानक के अनुरूप  न पाए जाने वाले 19 प्रतिष्ठानों व दुकान संचालकों के विरुद्ध न्याय निर्णायक अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में वाद दायर किए गए थे। दायर वादों के निस्तारण के लिए न्याय निर्णायक अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट द्वारा दायर वादों में खाद्य सुरक्षा मानकों के अनुरूप न पाए जाने पर 19 प्रतिष्ठानों व दुकान संचालकों पर 6 लाख 90 हजार का अर्थदंड आरोपित करते हुए वादों का निस्तारण किया गया।             न्याय निर्णायक अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिन व्यक्तियों पर अर्थदंड लगाया गया उनमें हरेंद्र सिंह कोटवाल पर बर्फी का सैंपल मानक के अनुरूप न पाए जाने प...

हरिद्वार : ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का रुड़की पुलिस ने किया खुलासा, मिली शाबाशी और इनाम। DIGITALPATR।

चित्र
तय वक्त के भीतर ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का रुड़की पुलिस ने किया खुलासा, मिली शाबाशी और इनाम एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा सफल पुलिस टीम को ₹25000 इनाम की घोषणा दिनांक 09.11.2022 को कोतवाली रुड़की क्षेत्रान्तर्गत  ढण्डेरा से बिजौली जाने वाली चक रोड़ के किनारे गन्ने के खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव और एक हेलमेट बरामद हुआ था। मृतक के शरीर पर चोटो के गहरे निशान होने के साथ ही आस-पास काफी खून बिखरा पड़ा था जिससे स्पष्ट प्रतित हो रहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त व्यक्ति की निर्ममता से हत्या की गई है। आस-पास के लोगों द्वारा शव की शिनाख्त न हो पाने पर फील्ड यूनिट व सी0आई0यू0 रुड़की की टीम को मौके पर बुलाया गया ।         घटना की जानकारी होने पर SSP श्री अजय सिंह द्वारा SHO रुड़की देवेन्द्र सिह चौहान को अज्ञात की पहचान के साथ-साथ हत्या का खुलासा कर घटना में शामिल सभी अज्ञात लोगों को कानून के दायरे में लाने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया गया था।        SP ग्रामीण एवं CO रुड़की विवेक कुमार के पर्यवेक्षण में घटना के खुलासे के ल...

रुद्रप्रयाग : 14 नवंबर तक होंगी सड़के गड्डामुक्त! - DIGITAL PATR

चित्र
                               जनपद की सभी सड़कों को 14 नवंबर, 2022 तक गड्ढा मुक्त करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय कक्ष में एनएच, लोनिवि, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क से जुड़े सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उनके अधीन जो भी सड़कें हैं उन्हें गड्ढा मुक्त करने के लिए पैचवर्क का कार्य किया जाना है। ऐसी सभी सड़कों को प्राथमिकता से चिन्हित कर उनमें 14 नवंबर तक पैचवर्क करना सुनिश्चत करें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए।                      जिलाधिकारी ने कहा कि मा मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि आमजनमानस को आवाजाही में किसी प्रकार की असुविधा न हो एवं सड़क में गड्ढे होने से कोई दुर्घटना घटित न हो इसके लिए स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी सड़कों को तत्परता के साथ गड्ढा मुक्त किया जाए ताकि आमजनमानस को आवाजाही में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने आम जनता से भी अ...

उज्जैन में रहेंगे अब बाबा केदार शीतकालीन 6 माह ? kedarnath। digital patr। डिजिटल पत्र।

चित्र
                    केदारनाथ धाम के कपाट शीतकालीन 6 माह हेतु बंद हो चुके हैं, प्राचीन परंपरा अनुसार अब शीतकालीन 6 माह की पूजा शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारश्वर मंदिर उखीमठ में होगी। लेकिन अभी बाबा की शीतकालीन स्थल को लेकर एक नई बहस छिड़ चुकी है। एक प्रतिष्ठित अखबार के अनुसार बाबा केदारनाथ अब 8 माह हेतु उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर स्थित केदारश्वर महादेव मंदिर में विराजमान होंगे। प्रतिष्ठित अखबार के अनुसार बाबा केदार अब 8 माह हेतु उज्जैन में विश्राम करेंगे, और बाबा की पूजा अर्चना यहीं होगी। पुजारी विजय द्विवेदी के अनुसार अगले आठ माह हेतु बाबा उत्तराखण्ड में न रहकर उज्जैन के केदारश्वर मंदिर में ही रहेंगे। बाबा के उज्जैन में रहने की हुई थी आकाशवाणी                    प्रतिष्ठित अखबार के अनुसार बाबा केदारनाथ के उज्जैन में रहने को लेकर आकाश वाणी हुई थी। 6 माह केदारनाथ बर्फ से ढक जाने के कारण बाबा के दर्शन नहीं हो पाते हैं जिस कारण बाबा उज्जैन के केदारश्वर मंदिर में अपने भक्...

हरिद्वार : श्री अजय सिंह बने जनपद हरिद्वार के नए कप्तान, ग्रहण किया पदभार। DIGITAL PATR। डिजिटल पत्र।

चित्र
                         सर्वप्रथम मां गंगा से आशीर्वाद लेकर IPS अजय सिंह द्वारा जनपद हरिद्वार के "नए पुलिस कप्तान" के रूप में चार्ज ग्रहण किया गया। पदभार ग्रहण करने उपरांत महोदय द्वारा निम्न तीन बिंदुओं को अपनी प्राथमिकताओं में सर्वोपरि बताते हुए उपस्थित स्टाफ से "एक टीम के रूप में कार्य करने की इच्छा जताई" 1) कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना  2) पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग 3) संगठित अपराध पर ठोस कार्रवाई               वहीं दिनांक 06.09.2021 से जनपद के पुलिस कप्तान की भूमिका का बाखूबी निर्वहन कर रहे D.I.G./S.S.P. डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत को शासन द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार की नई जिम्मेदारी दी गई है। डॉ0 रावत विगत 30.10.2022 से हैदराबाद पुलिस एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।               विगत कुछ दिनों से जनपद के कार्यवाहक कप्तान का कार्य देख रहे IPS हिमांशु वर्मा को S.P. बागेश्वर...

हरिद्वार : वेयरहाउस चोरी मामले से उठा पर्दा,करीब ₹10 लाख की नगदी बरामद, दो दबोचे। DIGITAL PATR।

चित्र
ट्रांसपोर्ट कंपनी के लाखों के वेयरहाउस चोरी मामले से रानीपुर पुलिस ने उठाया पर्दा, CIU हरिद्वार की भी रही अहम भूमिका  ♦️शातिरों ने दीपावली की छुट्टी का उठाया था फायदा,  ♦️चोरी की करीब ₹ 10,00,000 लाख की नगदी बरामद, दो दबोचे                   घटनाक्रम कोतवाली रानीपुर के सलेमपुर क्षेत्र का है जहां दीपावली में कर्मचारियों की छुट्टी के चलते खाली पड़े इंटेक्स ट्रांसपोर्ट कंपनी के वेयरहाउस का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने अंदर रखी तिजोरी से लाखों रुपए की नगदी और CCTV कैमरे का DVR चोरी कर लिया।                   कंपनी मैनेजर की शिकायत पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर SHO रमेश तनवार के कुशल नेतृत्व एवं SI रणजीत तोमर की अगुवाई में CIU हरिद्वार के सहयोग से बेहतरीन वर्कआउट करते हुए डेंसो चौक के नजदीक स्थित मनचंदा धर्मकांटे के कर्मचारी कृष्ण कुमार यादव निवासी टांडा, अंबेडकर नगर उ0प्र0 व शहज़ाद निवासी चरथावल मुज्जफरनगर उ0प्र0  को दबोच कर उनकी निशांदेही पर चोरी की गई करीब ...

देहरादून : मुख्यमंत्री धामी से मिले प्रसून जोशी, फिल्म सिटी खोलने को लेकर विचार!

चित्र
               आज सचिवालय में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से केन्द्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रसून जोशी ने भेंट कर प्रदेश में फिल्म निर्माण, गीत संगीत, नाट्य संस्कृति एवं साहित्य की विभिन्न विधाओं को बढ़ावा देने से सम्बन्धित विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने उत्तराखण्ड को देवभूमि के साथ संस्कृति, साहित्य एवं कला की भूमि बताते हुए राज्य में इन विधाओं को विस्तार दिये जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्म सिटी खोलने के विचार को भी आगे बढ़ाये जाने की जरूरत है।           मुख्यमंत्री श्री धामी ने राज्य में साहित्य एवं ललित कला केंद्रों की सम्भावनाओं पर ध्यान देने को कहा है ताकि राज्य के युवाओं को फिल्मों के साथ ही साहित्य एवं लोक संस्कृति एवं लोक कला की विभिन्न विधाओं से जुड़ने का अवसर मिल सके। मुख्यमंत्री श्री धामी ने निर्माणाधीन कल्चरल सेन्टर एवं म्यूजियम को शीघ्र अन्तिम रूप देने के साथ ही इसके प्रभावी उपयोग की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर ...

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारीयों की बैठक में हुवे नाराज! सड़के गड्डामुक्त न होने पर होगी सख्त कार्रवाई!

चित्र
                       मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में अधिकारियों की बैठक लेते हुए सड़कों के गड्ढा मुक्त ना होने पर सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि अगली बार उनके दौरे से पहले सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं की गई तो सख्त से सख्त कार्रवाई  की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने ज़िलाधिकारी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए की गई समस्त जानकारी अविलंब मुख्यमंत्री कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।               उन्होंने कहा कि सुगम और सुरक्षित यात्रा जनता का अधिकार है। जनता की सुविधाओं का ध्यान रखना राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इस दौरान कुमाऊँ आयुक्त श्री दीपक रावत, जनपद के सभी विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

देहरादून : जनपद रुद्रप्रयाग के 02 पुलिस अधिकारी हुए सम्मानित।

चित्र
मा0 राज्यपाल उत्तराखण्ड के कर कमलों से जनपद रुद्रप्रयाग के 02 पुलिस अधिकारी हुए सम्मानित।                 राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 30.10.2022 को पुलिस लाइन देहरादून में Times of India Group के तत्वाधान में Uttarakhand Police Honour Awards का आयोजन किया गया था।  इस समारोह में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह असवाल एवं उप निरीक्षक श्री विजय शैलानी को उत्कृष्ट, सराहनीय तथा जनता के मध्य पुलिस की छवि सकारात्मक करने में महत्वपूर्ण योगदान दिये जाने हेतु मा0 राज्यपाल उत्तराखण्ड द्वारा Uttarakhand Police Honour Awards से सम्मानित किया गया है।                    श्री देवेन्द्र सिंह असवाल द्वारा इस वर्ष की यात्रा के प्रारम्भ एवं चरमकाल अवधि में यात्रा निरीक्षक के दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रभावी नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया गया।                   श्री विजय शैलानी द्वारा इस वर्ष की सम्पूर्ण...

रुद्रप्रयाग : पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा किया गया पुलिस कार्यालय की शाखाओं का औचक निरीक्षण।

चित्र
रुद्रप्रयाग : पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा किया गया पुलिस कार्यालय की शाखाओं का औचक निरीक्षण।              आज दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री आयुष अग्रवाल द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित रिकार्ड रूम, प्रधान लिपिक शाखा, स्थानीय अभिसूचना कार्यालय एवं संचार शाखा का औचक निरीक्षण किया गया।                    निरीक्षण के दौरान रिकार्ड रूम में  बीड आउट के उपरान्त रखे अभिलेखों की नीलामी करवाये जाने, प्रधान लिपिक शाखा से सम्बन्धित अनावश्यक लम्बित चल रही पत्रावलियों का निस्तारण किये जाने, स्थानीय अभिसूचना में संचालित स्मैक कक्ष को सही कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी शाखाओं में नियुक्त कार्मिकों के दायित्वों की जानकारी लेकर दिये गये दायित्वों को समय से पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर वाचक सुबोध कुमार ममगाई, प्रधान लिपिक प्रदीप बिष्ट, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई मनोज बिष्ट, उपनिरीक्षक पुलिस दूरसंचार सुनीति पोखरियाल, आशुलिपिक/मीडिया...

चंपावत : मुख्यमंत्री धामी ने आज “द हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2022” का किया शुभारंभ।

चित्र
                 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में आयोजित “द हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2022” का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होने के साथ ही खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नई खेल नीति बनाई गई है, जिसके अंतर्गत प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। खेल नीति के अंतर्गत युवा खिलाड़ियों की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न खेल स्टेडियमों का निर्माण भी किया जा रहा है।                  मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि देहरादून में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है। सरकार विकल्प रहित संकल्प के ध्येय वाक्य से आगे बढ़ रही है। जनपद स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। सरकार समस्याओं का निराकरण हेतु सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मंत्र पर काम कर रही है।इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर ...

रुद्रप्रयाग : दस वर्ष से पुराने अभी आधार कार्ड होंगे अपडेट। AADHAR CARD UPDATE।

चित्र
         - दस वर्ष से पुराने कार्ड धारकों को अपडेट कराना होगा पता व पहचान पत्र        - जन्म के समय से ही आधार बनाने पर दिया जाएगा जोर                        केंद्र सरकार के निर्देशन पर यूनिक आईडेंटिफिकेशन एथाॅरिटी आफ इंडिया (यूआईडीएआई) देशभर में आधार कार्ड अपडेट करवाने को लेकर सशक्त कदम उठा रही रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार माॅनीटरिंग समिति की बैठक राज्य स्तरीय यूआईडीएआई अधिकारियों के साथ संपन्न हुई। बैठक में जिले में दस वर्ष से पुराने सभी आधार कार्ड धारकों की पहचान एवं पते का सत्यापन कर अपडेट करने में तेजी लाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने पर सहमति बनी।            एनआईसी सभागार में सोमवार को आधार समिति की आयोजित बैठक में परियोजना प्रबंधक यूआईडीएआई शिव उनियाल ने बताया कि केंद्र सरकार आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए देशभर में अभियान चला रही है। प्रमुख तौर पर दस वर्ष से पुराने आधार कार्डों का प...

चमोली : 2 किलोग्राम से अधिक चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

चित्र
*नशे के सौदागरों के विरुद्ध चमोली पुलिस की एक और कार्यवाही *एस0ओ0जी0 एवं थाना चमोली पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 2.250 किलोग्राम चरस के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार यह भी पढ़ें 👉 अंकिता हत्याकाण्ड में नया मोड़। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगी आग!             मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में दिनांक- 29.10.2022 को पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स,सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में एस0ओ0जी0 चमोली एवं चौकी नन्दानगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कुरूङपुल से आगे ब्ल़ॉक रोड पर एक व्यक्ति जो बैग लिए खङा था पुलिस टीम को देखकर अचानक भागने लगा पुलिस टीम द्वारा प्राइमरी स्कूल के पास इस व्यक्ति को पकङ लिया गया और नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम अवतार सिंह पुत्र बिलोक सिंह  उम्र- करीब 36 वर्ष, निवासी- ग्राम बिजार पो0 नन्दानगर,थाना व जिला चमोली बताया गया।  पुलिस टीम द्वारा इसके बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अन्दर से चरस बरामद हुई। बरा...

ऋषिकेश : अंकिता हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगी आग! ankita bhandari murder। pulkit arya। vanantara resort।

चित्र
                जहाँ एक अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड के आरोपियों की सजा का आम जनमानस इंतजार कर रहा है वहीं दूसरी ओर अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड से जुड़े सबूतों, जगहों पर कभी बुलडोजर तो कभी आग लग रही है। दरअसल अंकिता भण्डारी हत्याकांड से जुड़े मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के ऋषिकेश स्थित वंनंतरा रिसोर्ट के पीछे ही पुलकित आर्य की ही एक फैक्टरी है, जिसमें आज सुबह संदिग्ध हालतों में आग लगना पाया गया। ये आग लगना इत्तेफाक है या सोची समझी साजिश इसके कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।             गौरतलब है कि मौके पर मौजूद लोगों ने आशंका जताई है कि जांच में पक्षपात हो सकता है, कहीं न कहीं आरोपियों को बचाने व सबूतों को नष्ट करने का प्रयास बाहुबलियों द्वारा किया जा रहा है।लोगों ने अंकिता भंडारी मर्डर केस की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. लोगों का कहना है कि रिसॉर्ट का वो कमरा तोड़ा गया है जहां अंकिता भंडारी रहती थीं, और फिर रिसोर्ट एवं फैक्ट्री में आग लगना,ऐसे में सबूत नष्ट होने की संभावना है,लोगों ने मामले...