देहरादून : बॉबी पंवार के समर्थन में बेरोजगार संघ ने किया जौनसार के 27 गाँवो के देहरादून कूच का आह्वान! डिजिटल पत्र। digitalpatr।
उत्तराखण्ड भर्ती परीक्षाओं में हो रही धाँदली के विरोध एवं परीक्षाओं की सीबीआई जाँच की माँग को लेकर उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया था जिसमे उत्तराखण्ड भर से युवा राजधानी दून में एकत्र हुवे थे। जुलूस के दौरान पुलिस एवं युवाओं के बीच जमकर बबाल कटा और पुलिस द्वारा जमकर लाठीचार्ज किया गया जिसमें कई युवाओं को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को उनके अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया! अब बेरोजगार संघ ने अपने फेसबुक अकॉउंट के जरिये जौनसार बाबर के 27 गाँवो के साथ -साथ गढ़वाल व कुमायूँ क्षेत्र का बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार एवं उनके साथियों की रिहाई को लेकर देहरादून कूच का आह्वान किया है!खासकर बॉबी पंवार की खत के 27 गाँव उनकी रिहाई को लेकर देहरादून कूच कर सकते हैं। जिसकी पूरी जिम्मेदारी बेरोजगार संघ नें सरकार के ऊपर रखी है। यह समस्त जानकारी उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ से अपने सोशियल मीडिया अकॉउंट के जरिये साझा की है। बता दें कि उत्तराखण्ड बेरो...