इंग्लैंड के खिलाफ सिरीज का फाइनल टेस्ट आज से शुरू।
( 1जुलाई 2022) इंग्लैंड के खिलाफ पिछले वर्ष की टेस्ट सिरीज का फाइनल आज भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा। इस सिरीज के 3 मैच 2021 में खेले जा चुके हैं जबकि अंतिम एवं चौथा टेस्ट पिछले वर्ष कोविड की वजह से स्थगित करना पड़ा था जो आज से शुरू होगा। भारत सिरीज में 2 -1 की बढ़त बनाये हुवे है, सिरीज का चौथा टेस्ट जीतने पर भारत के पास यह सिरीज 3-1 से अपने नाम करने का सुनहरा अवसर होगा। सिरीज के पूर्व में हुवे 3 मैचो की कप्तानी विराट कोहली द्वारा की गयी लेकिन उनके कप्तानी से संन्यास के बाद कमान रोहित को सौंपी गयी थी और रोहित की अस्वस्थता के कारण रोहित फिलहाल टीम से बाहर हैं, जिस कारण टीम की कमान उपकप्तान तेज गेंद बाज जसप्रीत बुमराह को सौंपी गयी है। जहाँ एक ओर इंग्लैंड टीम के हौसले न्यूजीलेंड को 3-0 से टेस्ट सिरीज हराकार बुलन्दी पर हैं वही टीम इंडिया भी इंग्लैंड की धरती पर 3-1से सिरीज जीतकर सुनहरा इतिहास बनाने से नहीं चूकना चाहेगी। एकमात्र...