हरियाणा : मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा में आयोजित राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में किया प्रतिभाग। CM UTTARAKHAND PUSHKAR SINGH DHAMI।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हरियाणा के सूरजकुंड में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता लागू किये जाने हेतु गठित विशेषज्ञ समिति वर्तमान में एक विस्तृत रिपोर्ट बनाने का कार्य कर रही है। विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट आने के बाद राज्य में समान नागरिक संहिता लागू होने से सभी धर्मों व सम्प्रदायों के निवासी लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद पिथौरागढ़, उत्तरकाशी एवं चमोली में 13 सड़कों का लगभग 600KM निर्माण कार्य गतिमान है, जिसमें से 04 सड़कों का लगभग 150 KM निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमान्त गांव देश के प्रथम प्रहरी है और इनका समुचित विकास करना हमारा कर्तव्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की उपस्थिति में गांवों की महत्ता को रेखांकित करते हुये सीमान्त गांव माणा को देश के अंतिम गांव की जगह प्रथम गांव की संज्ञा दी है। जिसके लिये प्रधानमंत्री जी ने भी अपनी संस...