पिथौरागढ़ : भारत - नेपाल को जोड़ेगा 110 मीटर स्पान डबल लेन मोटर पुल। Pushkar Singh Dhami। India - Nepal। Kali River।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने धारचूला के मल्ला छारछुम में भारत-नेपाल के बीच काली नदी पर ₹32 करोड़ 98 लाख 40 हजार की लागत से बन रहे 110 मीटर स्पान डबल लेन मोटर पुल का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह पुल बहुत ही महत्व का पुल है। इस पुल के बनने से भारत-नेपाल के बीच आवागमन सुगम होगा और यह पुल एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने PWD के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पुल का निर्माण गुणवत्ता के साथ तेजी से किया जाए। मुख्यमंत्री श्रीधामी ने कहा कि मुझे इस पुल के शिलान्यास पर बहुत ही खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा जिस काली नदी के किनारे पैदा होकर मुझे बड़ा होने का सौभाग्य मिला है, उस नदी पर बन रहे पुल की स्वीकृति भी मेरे हाथों से ही हुई है। इस पुल के बनने से भारत के नेपाल से संबंध और मजबूत होंगे।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सीमांत गांवों के विकास के लिए काम हो रहा है। जनपद के आपदा प्रभावितों के पुनर्व...