टिहरी : प्रीति के साथ हुई हिंसा मामले में वांछित ससुर को टिहरी पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से किया गिरफ्तार। tehri police। preeti। crime uttarakhand। uttarakhand police।
दिनांक 20.09.2022 को कोतवाली नई टिहरी पर वादिनी श्रीमती सरस्वती देवी निवासी- रिंडोल जाखणीधार टिहरी गढ़वाल द्वारा प्रतिवादी गण 1. सरस्वती उर्फ सुभद्रा (सास), 2. जया जगूडी ( ननद) 3. देवेन्द्र दत्त जगूड़ी(ससुर) निवासी गण- निकट गौरी शंकर मंदिर जीवनगढ़ विकासनगर देहरादून के विरुद्ध अपनी पुत्री प्रीति को दहेज के लिए प्रताड़ित करने, 15 दिनों से बाथरूम में बिना खाना पानी दिये बंद करने व उसे जान से मारने के लिए उसे प्रतिदिन गरम खौलते पानी से जलाने, उसके मुँह में कपड़ा ठूँस कर सास व ननद पिटाई करने, गरम तव्वे से उसके सर पर भी वार करने के सम्बंध में मु0अ0सं0-46/2022 धारा 307/323/506/504/498 भा0द0वि0 व 3/4 दहेज अधिनियम बनाम सरस्वती उर्फ सुभद्रा (सास), जया जगूडी ( ननद) व देवेन्द्र दत्त जगूड़ी(ससुर) पंजीकृत कराया गया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय टिहरी गढ़वाल द्वारा उक्त अभियोग में त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में गिरफ़्तारी हेतु गठित पुलि...