केदारनाथ : फिर टूटा ग्लेशियर! 2013 की यादें ताजा! Kedarnath। Kedarnath dham। Kedarnath Yatra। Chardham। uttarakhand। Himalaya। हिमालय
उच्च हिमालयी क्षेत्रों में अक्सर प्राकृतिक तौर पर हिमखण्डों का टूटना, बर्फीले तूफानों का आना, या फिर ग्लेशियरों में कुछ न कुछ हलचल होना एक आम सी बात होती है, लेकिन जब उच्च हिमालयी क्षेत्र में केदारनाथ जैसे पूरे शहर बसे हों और हजारों की तादात में पर्यटक वहाँ मौजूद हों तो फिर इस तरह की घटनाओं से दहशत फैलना लाजमी है। अगर बात केदारनाथ की हो तो 2013 जैसी भीषण आपदा के जख्म अभी हरे होने के कारण केदारनाथ के आस पास ऐसी घटनायें होने पर एक डर का माहौल बन जाना भी स्वाभाविक है। केदारनाथ में 10 दिनों के भीतर लगातार यह दूसरी घटना है जब केदारनाथ के ठीक पीछे स्थित चौराबाड़ी ग्लेशियर के ऊपर केदारनाथ शिखर पर इस तरह ग्लेशियर टूटने की घटना देखने को मिली है, लेकिन ग्लेशियर टूटने की घटना केदारनाथ से अधिक दूरी पर होने के कारण किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। वहीं केदारनाथ यात्रा 2022 में अब महज कुछ ही दि...