संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फाटा : NH की लापरवाही से दहशत में ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध।

चित्र
फाटा : केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 'डौल्या देवी डेंजर जोन' के निकट स्थित खाट गाँव के नीचे लगातार भूस्खलन हो रहा है जिसमे कार्यदाई संस्था एवं NH की घोर लापरवाही स्पष्ट दिखाई दे रही है। ग्रामीणों के अनुसार पूर्व में सड़क का ऑल वेदर रोड के अंतर्गत चौड़ीकरण किया गया लेकिन चौड़ीकरण में बरती गयी लापरवाही के चलते गाँव के दर्जन से अधिक आवासीय भवन, गौशालाएं, कृषि भूमि, प्राथमिक विद्यालय, ग्राम मन्दिर आदि संपत्तियां खतरे की जद में बनी हुई है। बता दें कि कुछ माह पूर्व ही गाँव के नीचे स्थित केदारनाथ राजमार्ग का चौड़ीकरण किया गया था लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से न तो पुख्ता सुरक्षा दीवार और न ही जल निकासी हेतु नालियों का निर्माण किया गया जिससे गाँव के नीचे लगातार कटाव जारी है और ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार शासन / प्रशासन को कई बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है लेकिन धरातल पर अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र समस्या संज्ञान नहीं लिया गया तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी पूरी ...