डाक विभाग ने विभिन्न पदों के लिए चुने गए ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि 15 जुलाई,तक बढ़ाई गयी।



डाक विभाग ने असम में बाढ़ की स्थिति के कारण विभिन्न पदों के लिए चुने गए ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि को 15 जुलाई, 2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

एक प्रेस बयान में विभाग ने कहा है, “असम में बाढ़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, विभिन्न पदों के लिए चुने गए ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ाकर 15 जुलाई 2022 तक कर दी गई है।”

********

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फाटा : NH की लापरवाही से दहशत में ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध।

फाटा /रुद्रप्रयाग : 21 अगस्त से होगा माँ डॉल्या देवी देवरा यात्रा का आगाज।

हरिद्वार : कलयुगी माँ नें 8 लाख में बेच डाला अपना ही बच्चा। डिजिटल पत्र। digitalpatr।