नई दिल्ली: निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 जुलाई को लेंगी शपथ एवं पदभार
निर्वाचित राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा पदभार ग्रहण करने का समारोह सोमवार, 25 जुलाई 2022, को सुबह 10:15 बजे नई दिल्ली स्थित संसद भवन के सेंट्रल हॉल में होगा।
राज्यसभा के सभापति, प्रधानमंत्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश, लोकसभा के अध्यक्ष, मंत्रिपरिषद के सदस्य, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, संसद सदस्य और भारत सरकार के प्रमुख नागरिक एवं सैन्य अधिकारी इस समारोह के भाग लेने के लिए सेंट्रल हॉल में एकत्रित होंगे।
राष्ट्रपति और निर्वाचित राष्ट्रपति एक औपचारिक जुलूस में सेंट्रल हॉल में पहुंचेंगे। निर्वाचित राष्ट्रपति भारत के मुख्य न्यायाधीश की उपस्थिति में पद की शपथ लेंगी। इसके बाद, उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। तोपों की सलामी के बाद राष्ट्रपति एक संबोधन देंगी। राष्ट्रपति सेंट्रल हॉल में आयोजित समारोह के समापन के बाद राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगी, जहां उन्हें फोरकोर्ट में एक इंटर-सर्विसेज गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और निवर्तमान राष्ट्रपति का सम्मान किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें