ऋषिकेश : हरिद्वार से जल भरकर नीलकंठ जा रहे यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 34 घायल एक की मौत।
गुरुवार की शाम ऋषिकेश में एक बड़ा हादसा हुवा है जिसमे 34 लोग घायल एवं 1 महिला यात्री की मौत बताई जा रही है। दरअसल हरिद्वार से गंगाजल भरकर नीलकंठ की ओर जाती हुयी यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस (UP54T8131) मुनी की रेती के PWD तिराहे के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई, दुर्घटना का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।
बस में कुल 65 यात्री सवार थे जिसमे से 34 के घायल एवं एक महिला की मौत बताई जा रही है, जिनकी पहचान इंदु देवी 50 वर्ष के रूप में हुई है।सभी यात्री अगरसंडा के बताये जा रहे हैं जो हरिद्वार से गंगाजल भरकर नीलकंठ में चढ़ाने हेतु जा रहे थे।घायलों को AIMS ऋषिकेश भेजा गया जबकि इंदु देवी को हॉस्पिटल पहुँचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें