देहरादून : बीमार पत्रकारों के लिए 36 लाख रुपये स्वीकृत, वयोवृद्ध पत्रकारों की मासिक धनराशि 5 हजार रूपये से बढ़ाकर 8 हजार
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में पत्रकार कल्याण कोष की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पत्रकार कल्याण कोष से पत्रकार आश्रितों एवं गंभीर बीमार पत्रकारों के लिए 36 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई । मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि पत्रकार कल्याण कोष में 02 करोड़ रूपये की वृद्धि की जाएगी। पत्रकारों को दी जाने वाली पेंशन का नाम मुख्यमंत्री पत्रकार पेंशन योजना करने के साथ ही इसकी नियमावली में भी सरलीकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। वे पत्रकारों की समस्याओं से अवगत हैं, उनका प्रयास है कि इन समस्याओं का तेजी से निराकरण किया जाए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने सूचना विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्रकारों के कल्याण की ठोस योजना बनाई जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के दुर्घटना बीमा के लिए भी उचित समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि वयोवृद्ध पत्रकारों को को दी जाने वाली मासिक धनराशि को 5 हजार रूपये से बढ़ाकर 8 हजार रूपये किया गया है। पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के इस तरह की बैठकें आगे भी आयोजित की जायेंगी साथ ही आम जन तक सरकार की सभी उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने की सूचना विभाग की बड़ी जिम्मेदारी है। यह सुनिश्चित किया जाए कि मीडिया से बेहतर समन्वय के साथ सरकार की सभी उपलब्धियां विभिन्न माध्यमों से आम जन तक पहुंचे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें