घर_से_निकले_युवक_को_श्री_केदारनाथ_पुलिस_ने_उनके_परिजनों_से_मिलवाया
दिनांक 03 जुलाई 2022 को एक युवक अपने घर से बिना बताये कहीं निकल गया था। जिस सम्बन्ध में इनके परिजनों द्वारा सम्बन्धित स्थानीय थाने पर गुमशुदगी पंजीकृत करायी गयी थी। इस दौरान ज्ञात होता है कि उक्त युवक की लोकेशन श्री केदारनाथ धाम में है, इस सूचना तथा मिले विवरण के आधार पर चौकी श्री केदारनाथ पुलिस द्वारा इस युवक की ढूंढखोज की गयी जो कि पुलिस को सकुशल श्री केदारनाथ धाम में मिल गये थे। इनसे बात करने पर ज्ञात हुआ कि ये वही हैं, जिनके सम्बन्ध में श्री केदारनाथ पुलिस के पास सूचना थी। इस बालक को समझाकर चौकी श्री केदारनाथ में रुकने की व्यवस्था करायी गयी। दिनांक 08.07.2022 को इस युवक के भाई विवेक व भूपेन्द्र के श्री केदारनाथ धाम पहुंचने पर बालक को इनके सुपुर्द किया गया व इनको चौकी श्री केदारनाथ धाम में ठहरने की व्यवस्था करायी गयी। आज इस युवक गोपेश निवासी मोहल्ला गौतमपाड़ा शहर वृन्दावन, जिला मथुरा (उम्र 18 वर्ष)
एवं उनके भाईयों को श्री केदारनाथ से नीचे भेजा गया।
इनके द्वारा अत्यन्त प्रसन्न भाव से श्री केदारनाथ पुलिस (जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस) का आभार प्रकट किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें