देहरादून: सचिवालय में डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण सम्बंधित बैठक आयोजित
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में आज सचिवालय में डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण सम्बंधित बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सीएस ने पूरे प्रदेश में विशेषकर मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों के घाटी क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि शहरी विकास विभाग और स्थानीय निकायों आदि के माध्यम से लगातार फॉगिंग कराई जाए और सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को डेंगू संक्रमण के लिए ट्रेनिंग आदि की व्यवस्था कर क्षेत्रों की जिम्मेदारियां बांटी जाए। मुख्य सचिव ने होटल एवं स्कूलों के लिए स्पेशल गाइडलाइंस जारी करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अपने जनपदों में आपदा कंट्रोल रूम को एक्टिव करने और स्वच्छता पखवाड़ा मनाए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य श्रीमती राधिका झा, श्री अरविन्द सिंह ह्यांकि, श्री एच. सी. सेमवाल एवं विनोद कुमार सुमन सहित सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें