क्या 'पुजारा' बन गए हैं गेंदबाज ?
यूँ तो भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में मध्यक्रम की रीढ़ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा अपनी डिफेंसिव बल्लेबाज़ी से विरोधियों को थकाकर उनका हौसला पस्त करने के लिए मशहूर हैं लेकिन इस बार वे अपनी बल्लेबाजी नहीं बल्कि अपनी गेन्दबाजी की बदौलत चर्चा में आये हैं। चेतेश्वर पुजारा अब बल्लेबाज़ी के साथ गेंदबाज़ी में भी हाथ आजमा रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
मामला यह है कि हमने आम तौर पर पुजारा को बल्ले के साथ की कमाल करते देखा है लेकिन अब वो बतौर लेग स्पिनर अपनी टीम के लिए गेंद बाजी भी करने लगे हैं। दरअसल आजकल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट सीजन जारी है जिसमे पुजारा ससेक्स टीम के लिए बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं। पुजारा ने लीसेस्टर शायर के खिलाफ खेलते हुवे एक ओवर फेंका जिसमे उन्होंने लेग स्पिन करते हुवे 6 गेंदों में 8 रन खर्च किये और उन्हें कोई भी सफलता हाथ न लगी। बताते चलें कि पुजारा ने इस से पहले भारत के लिए खेलते हुवे भी एक ओवर फेंका है।
पूजारा के क्रिकेट करियर की बात करें तो वे भारत के लिए अब तक कुल 96 टेस्ट की 164 इनिंग खेल चुके हैं जिसमे उन्होंने 43.8 के औसत से कुल 6792 रन बनाये हैं जिसमे 18 शतक और 33 अर्धशतक जड़ चुके हैं और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 18 हजार से अधिक रन बना चुके हैं। इन दिनों पुजारा इंग्लैंण्ड में चल रही काउंटी क्रिकेट में ब्यस्त हैं और बेहतरीन प्रदर्शन भी कर रहे हैं। वही दूसरी ओर भारतीय टीम इन दिनों वेस्ट इण्डीज के खिलाफ सीरीज खेल रहे है जिसमे भारत ने एकदिवशीय श्रृंखला में वेस्ट इण्डीज को 2-0 से हराकर सिरीज अपने नाम की। भारत एवं वेस्ट इण्डीज के मध्य t20 सीरीज खेली जानी अभी बाकी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें