कॉमनवेल्थ गेम्स : वेटलिफ्टर लालरिनुंगा ने दिया देश को तोहफा, एक और गोल्ड
एक बार फिर भारत का नाम विश्वपटल उठा है और इस बार यह काम किया है वेटलिफ्टर लालरीनूंगा ने... जी हाँ 22वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय वेटलिफ्टर्स का शानदार प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। भारत को खेलों के तीसरे दिन जेरमी लालरिनुंगा ने दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। उन्होंने पुरुषवर्ग की 67 किग्रा भार में गोल्ड मैडल देश के नाम किया । इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या 5 हो गई है। जिनमे 2 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक हैं। भारत के पांचों पदक वेटलिफटर्स ने ही जीते हैं।
19 वर्षीय वेटलिफ्टर जेरमी लालरिनुंगा कुल 300 किलोग्राम वजन उठाकर पहले स्थान पर रहे। स्नेच राउंड में वो 140 किग्रा वजन उठाकर पहले स्थान पर रहे और 10 किलोग्राम की बढ़त हासिल करी । इसके बाद क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 160 किलोग्राम भार उठाकर अपने नाम स्वर्ण पदक कर लिया। इस राउंड में वो दूसरे नंबर पर रहे लेकिन दोनों राउंड में सबसे ज्यादा वजन उठाकर उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। जेरमी लालरिनुंगा ने स्नेच और क्लीन एंड जर्क राउंड में नया गेम्स रिकॉर्ड स्थापित किया। प्रतियोगिता रजत पदक पर समोआ के वैपावा नेवो ने और नाइजीरिया के एडिडियोंग जोसेफ उमोफिया नेकांस्य पदक पर कब्जा किया। लालरीनूंगा मूल रूप से मिजोरम के आइजॉल से हैं और पूर्व में बॉक्सिंग के चैम्पियन भी रह चुके हैं लेकिन अब वे बॉक्सिंग छोड़ वेटलिफ्टिंग ही करते हैं जिसमे उनकी मेहनत भी सफल हुई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें