नारायणबगड़ क्षेत्र में चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
नारायणबगड़ क्षेत्र में चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाना थराली पुलिस ने मात्र 48 घंटे के भीतर किया चोरी की घटना का खुलासा ।
दिनाँक 01/07/2022 को भुवनेश प्रसाद सती पुत्र विश्वेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम सिमली पो0 असेड सिमली नारायणबगड़ ने तहरीर दी कि वह रात्रि के समय अपनी मोटरसाइकिल PULSAR 150 DTS-I UK18 L 0805 को दुकान के आगे खड़ी कर के गया था लेकिन प्रात: देखा तो मोटरसाइकिल वहाँ पर नही थी। दिनाँक 02/07/2022 को बृजभूषण बुटोला पुत्र बख्तावर सिंह निवासी निवासी ग्राम सिमली पो0 असेड सिमली नारायणबगड़ ने तहरीर दि कि महामृत्युंजय मन्दिर देवधुरा (परखाल) के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ एवं बिजली का बोर्ड,LED बल्व, एम्पलीफायर एवं पूजा सामाग्री चोरी की गयी है। जिसपर थाना थराली पर क्रमश: मुकदमा अपराध संख्या 21/2022 धारा 379 IPC व मुकदमा अपराध संख्या 22/2022 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। मामला #पुलिस_अधीक्षक_श्रीमती_श्वेता_चौबे_महोदया के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा उक्त दोनों चोरी की घटनाओं के तुरन्त खुलासे के लिए पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित कुमार सैनी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए व चोरी की घटना का सफल अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक श्री बृजमोहन राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। मुकदमा पंजीकृत किए जाने के 48 घंटो के भीतर थाना थराली पुलिस ने सी0सी0टी0वी फुटेज, सर्विलांस व अन्य स्रोतों के माध्यम से अज्ञात चोर की सघन तलाश तथा सम्भावित स्थानों पर चैकिंग कर दिनाँक 03/07/2022 को अभियुक्त बलदेव लाल पुत्र श्री दीवानी लाल निवासी ग्राम चोपड़ा तहसील व उक्त घटना में लिप्त चोरी की मोटरसाइकिल संख्या UK18L0805 ,एंपलीफायर व अन्य विद्युत उपकरणों को बरामद किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें