श्रीनगर गढ़वाल: यात्री और स्थानीय आपस मे भीडे, जमकर चले लात घुसे।
श्रीनगर गढ़वाल में एक बार फिर सिख यात्री व स्थानीय लोग आपस में भिड़े दोनों पक्षो के बीच जमकर लात-घूसे चले। दरअसल देर रात श्रीनगर गढवाल में हेमकुंड साहिब की यात्रा से आ रहे सिख यात्री हुडदंग मचाते हुए गुजर रहे थे , इस दौरान स्थानीय ब्यक्तियों द्वारा विरोध करने के बाद सिख यात्री व स्थानीय के बीच कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में आपसी बहस लात-घूसों में तब्दील हो गई। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जमकर सिख यात्रीयों की लाठी डण्डों से पिटाई कर दी। मौके पर पहुॅचे पुलिस के जवानों ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कर कोतवाली लेकर आये। यहॉ दोनों पक्षों का चालान काटा गया। इससे पहले भी दो बार श्रीनगर में स्थानीय लोगों व सिख यात्रीयों के बीच मारपीट की घटना सामने आ चुकी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें