हरिद्वार: पार्टी का बड़ा नेता होने की धौंस दिखा रहे नेता सहित मुंहबोला भतीजा गिरफ्तार
चोरी रिवाल्वर मामले में सिटी हरिद्वार पुलिस ने भेजा जेल
रिवाल्वर, 11 जिन्दा राउंड व अन्य सामान बरामद
मामला सिटी हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के सर्वानंद घाट से जुड़ा है जहां घाट पर नहा रहे कुतुबशेर सहारनपुर निवासी व्यक्ति की पेंट अज्ञात अभियुक्त ने चोरी कर ली। मामला बड़ा इस वजह से भी था क्योंकी चोरी की गई पेंट में मोबाइल फोन, नगदी व कार की चाबी के साथ ही लाइसेंसी रिवाल्वर व राउण्ड भी रखे हुए थे।
6 जुलाई 2022 को हुई इस चोरी की विवेचना एवं जल्द खुलासे का जिम्मा SHO सिटी कोतवाली राकेन्द्र कठैत द्वारा उलझन को सुलझाने में माहिर प्रभारी चौकी खडखडी SI विजेंद्र सिंह कुमाईं को दी गई।
अपने कोतवाल के भरोसे पर खरा उतरते हुए विवेचक ने अपनी टीम के सहयोग से अभियुक्त हिमांशु गिरी निवासी नई बस्ती भीमगोड़ा को चुराई हुई पैंट, नगदी व कार की चाबी सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि रिवाल्वर और राउंड उसने अपने मुंह बोले चाचा जी मनोहर लाल निवासी मकान नंबर 59, जोगियामंडी को दी है।
रिवाल्वर बरामदगी के लिए जोगिया मंडी पहुंची पुलिस टीम पर मनोहर लाल चचा ने एक राजनीतिक पार्टी का बड़ा नेता होने का रौब गालिब किया गया लेकिन पुलिस टीम ने पूरी शिद्दत से अभियुक्त की हेकड़ी निकालते हुए उसे गिरफ्तार कर चुराई हुई रिवाल्वर और 11 जिंदा राउंड बरामद किए। ताजा खबर ये है कि कथित नेता "चचा" और "मुंहबोला भतीजा" माननीय न्यायालय के आदेश पर जिला कारागार में दाखिल कर दिए गए हैं।
बरामद माल का विवरण-
1- एक लाइसेंसी रिवाल्वर
2- 11 राउंड (जिंदा)
3- ₹15000 नगद
4- चोरी की गई पेंट
5- कार की चाबी
6- मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त)
पुलिस टीम-
1-SHO सिटी हरिद्वार राकेंद्र सिंह कठैत
2-SSI विनोद थपलियाल
3-SI विजेंद्र सिंह कुमाईं (चौकी प्रभारी खड़खड़ी)
4-C. जितेंद्र शाह, 5-C. शिवानंद, 6-C. मनोज कुमार
7-C. जयदेव सिंह, 8- C. शशिकांत त्यागी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें