हरिद्वार : कांवड़ मेला की तैयारियों को परखने DGP उत्तराखंड पहुंचे हरिद्वार

कांवड़ मेला की तैयारियों को परखने DGP उत्तराखंड पहुंचे हरिद्वार, मेला क्षेत्र का भ्रमण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश 

आज सांय DGP उत्तराखंड श्री अशोक कुमार कांवड़ मेला-2022 की तैयारियों को परखने का लिए हरिद्वार पहुंचे। 

मेला क्षेत्र में भ्रमण के दौरान DGP महोदय द्वारा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण के साथ बैरागी कैंप, सिंह द्वार, शंकराचार्य चौक, बस अड्डा, ज्वालापुर, नीलधारा पार्किंग, रोड़ी बेलवाला, हर-की-पैड़ी एवं अन्य मेला क्षेत्रों का भ्रमण/स्थलीय निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों के साथ वर्तमान स्थिति पर मंथन उपरांत व्यवस्थाओं को और बेहतर किये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। 

इसके पश्चात DGP Sir द्वारा CCR (मेला कंट्रोल रूम) में समस्त वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर पूर्व में मेले में आई समस्याओं उनका प्रभावी नियंत्रण, वर्तमान पुलिस के समक्ष चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां एवं अन्य विभागों से बेहतर तालमेल इत्यादि अनेकानेक छोटी-बड़ी समस्याओं के सुगमतापूर्वक समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उक्त बैठक के दौरान ADG (L/O) वी0 मुरुगेशन, I.G इंटेलिजेंस ए.पी.अंशुमान, DIG रेंज करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय, DIG/SSP हरिद्वार डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, पैरा मिलिट्री के उच्चाधिकारीगण व जनपद एवं गैर जनपद से आए पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहेl

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फाटा : NH की लापरवाही से दहशत में ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध।

फाटा /रुद्रप्रयाग : 21 अगस्त से होगा माँ डॉल्या देवी देवरा यात्रा का आगाज।

हरिद्वार : कलयुगी माँ नें 8 लाख में बेच डाला अपना ही बच्चा। डिजिटल पत्र। digitalpatr।