अजब - गजब मामला, पाँच माह के बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र बनाने को माँगा जा रहा बच्चे का 10th का सर्टिफिकेट!

जी हाँ एक अजब गजब मामला सामने आया है जिसमे एक पाँच साल के बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु दसवीं का प्रमाण पत्र माँगा जा रहा है।

दरअसल मामला पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक का है जहाँ पूरण सिंह नाम के ब्यक्ति द्वारा एक पाँच माह के बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र बनाने हेतु पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक में आवेदन किया गया जिसे सरकारी अफसरों द्वारा 10वी का सर्टिफिकेट अपलोड न करने के कारण निरस्त कर दिया गया और प्रमाणपत्र न बनने के कारण में 10वी का सर्टिफिकेट जमा न होना बताया गया। इन लापरवाह अफसरों के अनुसार अगर आपको जन्म प्रमाणपत्र बनवाना है तो आपको बच्चे का 10 वी का सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। जबकि बच्चा सिर्फ पांच माह का है। अब देखना होगा कि शासन-प्रशासन इस लापरवाही पर क्या कदम उठता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फाटा : NH की लापरवाही से दहशत में ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध।

फाटा /रुद्रप्रयाग : 21 अगस्त से होगा माँ डॉल्या देवी देवरा यात्रा का आगाज।

हरिद्वार : कलयुगी माँ नें 8 लाख में बेच डाला अपना ही बच्चा। डिजिटल पत्र। digitalpatr।