देहरादून : नशे के विरुद्ध दून पुलिस की पाठशाला!
श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा उत्तराखंड में चलाए जा रहे "नशा मुक्त उत्तराखंड" अभियान के अंतर्गत जनपद देहरादून में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के दिशा-निर्देशन में छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों तथा नशे से बचने के उपायो के संबंध में विस्तार से अवगत कराये जाने हेतु देहरादून पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में स्कूलों में जागरूकता शिविर चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में निम्न प्रकार अभियान चलाया गया।
01 :- नेहरू कॉलोनी:-
अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के पर्यवेक्षण में, थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा आज चौकी बाईपास क्षेत्र में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल मोथरोवाला में छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। स्कूल प्रशासन द्वारा पुलिस द्वारा चलाई जा रही नशे के विरुद्ध इस मुहिम का स्वागत एवं धन्यवाद किया गया।
02 : त्यूणी :- अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना त्यूणी पुलिस द्वारा थाना त्यूणी से सुदूर करीब 22 km पर स्थिति राजकीय इंटर कॉलेज अटाल में बच्चो के साथ सभा कर छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों तथा नशे से बचने के उपायो के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। उपस्थित बच्चो एवं कालेज के प्रधानाचार्य व उपस्थित अध्यापकों द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सक्रिय होकर पुलिस का सहयोग दिए जाने हेतु उत्साह दिखाया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें