हरिद्वार : दोस्ती की आड़ में दिया हत्या की वारदात को अंजाम, तीनो आरोपी किए गिरफ्तार।

     

घटनाक्रम थाना पथरी क्षेत्र का है जहां तीन युवकों ने हत्या के इरादे से पहले तो एक युवक को शराब पिलाई और फिर लाठी-डण्डों से पीटकर चाकुओं के वार किए। इतना सब करने के बाद मृत युवक का शव तीनों युवकों ने चाकू सहित गंगा में बहा दिया।
युवक के परिजन द्वारा हत्या की आशंका को लेकर दी गई तहरीर पर धारा 364, 302, 120B IPC के दर्ज मुकदमें की जांच में जुटी पथरी पुलिस ने SO पथरी रविन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में मुकदमा दर्ज होने के मात्र 13 घंटे के भीतर तीनों अभियुक्त क्रमशः
1. शुभम निवासी शाहपुर पथरी  2. कृष्ण निवासी पथरी  3.रोहित निवासी शाहपुर पथरी को गिरफ्तार कर समस्त घटनाक्रम का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की।                                 गंगा का तेज बहाव होने के कारण शव बरामद नहीं हो पाया है। शव की तलाश हेतू SDRF एवं स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास के साथ ही ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है।  पूछताछ के दौरान अभियुक्त कृष्ण द्वारा बताया गया कि मृतक द्वारा मेरी बहन को धमकाया गया था व मेरी शराब बेचने की सूचना पुलिस को दी गई थी जिस वजह से मेरी उसके साथ पुरानी रंजिश थी। बदला लेने के लिए मैंने अपने दोस्तों की मदद से वारदात को अंजाम दिया। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फाटा : NH की लापरवाही से दहशत में ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध।

फाटा /रुद्रप्रयाग : 21 अगस्त से होगा माँ डॉल्या देवी देवरा यात्रा का आगाज।

हरिद्वार : कलयुगी माँ नें 8 लाख में बेच डाला अपना ही बच्चा। डिजिटल पत्र। digitalpatr।