उधम सिंह नगर : बच्चा चोर बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार


               उत्तराखण्ड में एक बार फिर बच्चा चोर गिरोह सक्रिय हुवा है लेकिन इस बार पुलिस की त्वरित कार्यवाही के कारण गिरोह के दो सदस्य अपहरण हुवे बच्चे समेत पकडे गए हैं। पुलिस के खुलासे के अनुसार शिकायतकर्ता प्रेमचंद थाना पुलभट्टा द्वारा खुद के 3 माह के नवजात शिशु के अपहरण की सूचना पुलिस को दी गई थी जिसमे पुलिस द्वारा कार्यवाही कर नवजात शिशु को अपहरणकर्ता के साथ पकड़ा है। अपहरणकर्ता ज्योति ऊर्फ नैना मूल रूप से बांग्लादेश की रहने वाली है जो बच्चा चोर गिरोह की सदस्य बताई जा रही है, महिला पूर्व में भी कई शादियां कर चुकी है और फिर ठगी कर फरार हो जाती थी। घटना को अंजाम देने में महिला के साथ उसका पूरा परिवार भी सम्मिलित होता था। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर महिला द्वारा बताया गया कि बच्चे को कलकत्ता ले जाकर बेचने का प्लान था। लेकिन पुलिस की तुरंत की गई कार्यवाही के कारण बच्चे को बांग्लादेशी महिला के साथ 24 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 5 हजार नगद पुरस्कार की घोषणा की गई। बच्चा चोर बांग्लादेशी महिला के साथ गिरोह के एक और सदस्य सूरज पुत्र भगवानस्वरुप/बरेली उत्तर प्रदेश को भी घटना में सहयोग देने के कारण गिरफ्तार किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फाटा : NH की लापरवाही से दहशत में ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध।

फाटा /रुद्रप्रयाग : 21 अगस्त से होगा माँ डॉल्या देवी देवरा यात्रा का आगाज।

हरिद्वार : कलयुगी माँ नें 8 लाख में बेच डाला अपना ही बच्चा। डिजिटल पत्र। digitalpatr।