हरिद्वार : भ्रामक सूचना प्रसारित करने पर 04 ग्रुप एडमिन समेत 09 के चालान।

बिना विचारे मैसेज वायरल करने पर...

* 04 ग्रुप एडमिन समेत 09 के चालान :: झबरेड़ा

* "बच्चा चोर है..." कह बिना विचारे मारपीट करने पर 03 पकड़े ; बाकी के लिए प्रयास जारी :: बहादराबाद 

* भ्रामक सूचना प्रसारित करने पर उप खंड शिक्षा अधिकारी, नारसन (मेराज अहमद) के खिलाफ मुकदमा दर्ज :: मंगलौर

                                
              पिछले कुछ दिनों से जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में "बच्चा चोरी गैंग" के आने और "छोटे बच्चों के अपहरण कर ले जाने" की अफवाह तेजी से फैली है।
            चूंकि सोशल मीडिया का जमाना है, जिस कारण कई दिनों में फैलने वाली खबर सोशल मीडिया के साधनों (फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि) से मात्र कुछ ही घंटों में इस कदर फैल गई कि लोग रात-रात भर जागने लगे,इस बारे में एक-दूसरे से चर्चा करने लगे...ऐसे में लोगों की नासमझी का फायदा उठाकर (या अनजाने में) कुछ असामाजिक तत्वों ने बेहद पुराने अथवा edit किए हुए वीडियोज को इस प्रकार इस भेड़चाल में "चुपके से" दाखिल कर दिया कि आमजन इसी को सच मानने लगे और बिना यह जाने कि आखिर "सच्चाई क्या है...?" इन वीडियो/ऑडियो और मैसेज को एक-दूसरे को फॉरवर्ड करने लगे। जिससे समाज में भय का वातावरण बन गया।
            इस अंधी दौड़ में चूंकि सभी दौड़ रहे थे और देखा-देखी एक दूसरे को सतर्क रहने, जागते रहने, डंडे..हथियार साथ रखने आदि भी 'कह और कर' रहे थे जिस कारण सड़कों अथवा खेत में रात के धुंधलके और तेज शोरगुल में कई-बार आपस में ही एक दूसरे को अजनबी समझ तनातनी अथवा गलतफहमी का शिकार हो रहे थे।
          अगले दिन इन गलतफ़हमी की घटनाओं का औरों के समक्ष वर्णन करने में अन्य को यह कहना कि... "मैंने देखा... मैंने देखा... अभी वहां से गए.. इतने लोग थे... उस खेत में छुप गए... इत्यादि भी हुआ, जिससे माहौल तेजी से बिगड़ा।
          कहीं भी आबादी क्षेत्र में चोरी आदि घटनाएं होती हैं जिनके समय-समय पर पुलिस द्वारा खुलासे भी किए जाते हैं। वर्तमान में भी पूरे जनपद में जहाँ कहीं चोरी आदि की घटनाएं हुई हैं, उनके सफल खुलासे हेतु विभिन्न पुलिस की टीमें प्रयासरत हैं जो गंभीरतापूर्वक अपना काम कर रही हैं परंतु क्षेत्र में बदमाश आने... अथवा "पक्का बच्चा चोर है...इसको मारो...आदि" कहकर किसी के भी साथ मारपीट कर देना या व्हाट्सएप पर जाने/अनजाने कंटेंट फारवर्ड कर भय का माहौल बनाना "किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं !"
          ऐसे व्यक्तियों को पूरे जनपद में चिन्हित किया जा रहा है और कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा रही है। ऐसे माहौल में सबसे ज्यादा नुकसान उन व्यक्तियों का हुआ/हो रहा है जो अपने किसी कार्य से क्षेत्र से गुजर रहे होते हैं पर एकदम से डंडे आदि लेकर शोर करते हुए भीड़ के सामने आने से सकपका जा रहे हैं और भीड़ के हजारों प्रश्नों का एकदम से जवाब न देने पर भीड़ द्वारा उनपर शक और हमला किया जा रहा है।प्रभावित लोगों में कुछ मानसिक रूप से अक्षम भी हैं जिनपर भीड़ द्वारा बिना सच्चाई जाने अकारण ही मारपीट की गई है। इन घटनाओं से लगभग पूरे देहात क्षेत्र में भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है जबकि पिछले कुछ दिनों में कोई ऐसी सूचना नहीं आई कि किसी छोटे बच्चे का अपहरण किया गया हो। जनपद के शहर क्षेत्र में लोग किसी भी बात को पहले तस्दीक (Fact Check) कर रहे हैं तभी फॉरवर्ड कर रहे हैं जिस कारण शहर क्षेत्र में ऐसी घटनाएं लगभग न के बराबर हैं जबकि देहात क्षेत्र में भरमार है।
          ऐसी ही भेड़चाल का हिस्सा बनते हुए ग्रामीण क्षेत्र झबरेड़ा में ग्रुप एडमिन व व्हाट्सएप ग्रुप सदस्यों (कुल 09; बाकी की पहचान की जा रही है) ने बिना सच जाने दूसरों की देखा-देखी वीडियो/फोटो/मैसेज वायरल किए, जिन पर झबरेड़ा पुलिस द्वारा 09 व्यक्तियों का चालान किया गया है--
1.गुरमीत निवासी गढौला गागलहेड़ी (group admin)
2.विपिन निवासी आम खेड़ी मंगलौर (group admin) 
3.सुधीर चौधरी निवासी बीरपुर देवबंद (group admin)
4.कपिल राणा निवासी भलस्वागज (group admin)
5.शालू निवासी गढौला गागलहेड़ी सहारनपुर
6.निकुल निवासी भलस्वागज झबरेड़ा 
7.तनवीर निवासी पावटी झबरेडा 
8.परमजीत निवासी राजपुर खानपुर 
9. राकेश कुमार निवासी भलस्वागज झबरेड़ा
         *कल मंगलौर के नारसन क्षेत्र में उप खंड शिक्षा अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहने के बावजूद भी एक पत्र के माध्यम से भ्रामक सूचना (जिससे लोगों में भय का वातावरण उत्पन्न हुआ) प्रसारित करने पर कोतवाली मंगलौर में देर शाम उप खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसकी सीओ मंगलौर के कड़े पर्यवेक्षण में विवेचना की जा रही है।

         *आज दिन में बहादराबाद क्षेत्र में मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को कुछ लोगों द्वारा बच्चा चोर कहकर मारपीट करने पर बहादराबाद पुलिस द्वारा प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए 'पिटाई करते हुए के वायरल वीडियो से', अभियुक्तों की पहचान कर तीन व्यक्तियों--
(1) अनूप पुत्र गोपाल स्वरूप निवासी ग्राम बेगमपुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार
(2) रवि पुत्र गोपाल स्वरूप निवासी बेगमपुर बहादराबाद, हरिद्वार
(3)अजय पुत्र ऋषि निवासी डील माजरा , थाना भगवानपुर, हरिद्वार
...को पकड़ा गया है बाकी की पहचान की जा रही है।
            जागरूक होना हमेशा से बेहतर रहा है परंतु बिना सोचे-विचारे भेड़चाल में शामिल होना नुकसानदायक ! बिना विचारे किसी सूचना को फॉरवर्ड न करें अन्यथा आप गहरी परेशानी में पड़ सकते हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फाटा : NH की लापरवाही से दहशत में ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध।

फाटा /रुद्रप्रयाग : 21 अगस्त से होगा माँ डॉल्या देवी देवरा यात्रा का आगाज।

हरिद्वार : कलयुगी माँ नें 8 लाख में बेच डाला अपना ही बच्चा। डिजिटल पत्र। digitalpatr।