देहरादून : 24 सितंबर "इंडिया vs इंग्लैंड", देहरादून स्टेडियम को मिली टी ट्वेंटी टूर्नामेंट की मेजबानी। Road saifty world series 2022

           
              
               जी हाँ! सही पढ़ा आपने... अब उत्तराखण्ड के एकमात्र इंटरनेशनल स्टेडियम देहरादून में आपको भारतीय क्रिकेट के बड़े -बड़े सितारों के साथ विश्व भर के क्रिकेट सितारे विश्व स्तर के मैच खेलते हुवे दिखाई देंगे और अपने चौके छक्कों से प्रदेश की जनता का खूब मनोरंजन करेंगे। जिसमे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, के साथ साथ भारतीय क्रिकेट के तमाम दिग्दज अपना खेल दिखाएंगे, इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट सितारों के अलावा साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, इंग्लैंण्ड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश वेस्ट इण्डिज की टीम भी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी।



             
                 भारतीय टीम की कप्तानी करते हुवे सचिन तेंदुलकर एक बार फिर आपको मैदान में दिखेंगे। टूर्नामेंट का प्रसारण कलर्स टीवी, स्पोर्ट्स 18, एवं voot ऐप पर लाइव किया जायेगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमे 23 मैच खेलेंगी जो देश भर के चार शहरों में खेले जायेंगे। जिसमें से देहरादून स्टेडियम को कुल 6 मैचों की मेजबानी मिली है और भारतीय लीजेंड्स की टीम यहाँ बांग्लादेश व इंग्लैंड से कुल 2 मैच खेलेगी। देहरादून के अलावा ग्रीन पार्क कानपुर, होल्कर स्टेडियम इंदौर, एवं रायपुर स्टेडियम को इन तमाम मैचों की मेजबानी मिली है। भारत 21सितंबर को बांग्लादेश एवं 24 सितंबर को इंग्लैंड से देहरादून के राजीव गाँधी स्टेडियम में भिड़ेगी। टूर्नामेंट का आगाज 10सितंबर से होगा जबकि फाइनल 1अक्टूबर को खेला जायेगा। तमाम मैचो के साथ देहरादून को मिली मेजबानी वाले मैचों के टिकेट्स Book My Show ऐप से बुक किये जा सकते हैं।



   
           अगर बात करें देहरादून स्टेडियम की तो यह स्टेडियम 2016 में बनकर तैयार हो चुका है। अभी तक इस मैदान में अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश एवं आयारलैंड के साथ इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है,  जबसे अफगानिस्तान ने होम ग्राउंड के तौर पर इस मैदान को छोड़ा है तब से यहाँ कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है। लेकिन एक बार फिर फिर से उत्तराखण्ड के खेल प्रेमियों को इंटरनेशनल स्तर के मैच यहाँ देखने को मिलेंगे, जिसमे दर्शक एक बार फिर भारतीय टीम के लेजेंड्स के साथ विश्व भर के क्रिकेट लेजेंड्स को अपने सामने ग्राउंड पर चौके छक्के लगाते देख सकेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फाटा : NH की लापरवाही से दहशत में ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध।

फाटा /रुद्रप्रयाग : 21 अगस्त से होगा माँ डॉल्या देवी देवरा यात्रा का आगाज।

हरिद्वार : कलयुगी माँ नें 8 लाख में बेच डाला अपना ही बच्चा। डिजिटल पत्र। digitalpatr।