हरिद्वार : ड्रोन की मदद से पकड़ा कच्ची शराब का जखीरा, 5000 लीटर लाहन की गई नष्ट। Haridwar/Crime/uttarakhand police

         जैसे जैसे अपराधी नये नये तरीके अपनाकर अपराध को अंजाम तक पहुँचा रहे है उसी तरह उत्तराखण्ड पुलिस भी आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग कर अपराधियों को अंजाम तक पहुँचने से पहले धर दबोच रही है। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार जनपद के लक्सर से आया है। लक्सर पुलिस ने शराब के अड्डों की तलाश में ड्रोन कैमरे से सर्च अभियान चलाते हुए लक्सर पुलिस ने घनी झाडियों व गहरे पानी के बीचों-बीच बनाई जा रही कच्ची शराब की भट्टी का भंडाफोड किया।

वीडिओ देखें -


        SHO लक्सर यशपाल बिष्ट के नेतृत्व में की गई कार्यवाही के दौरान प्रतापपुर के पास से 130 ली0 अवैध कच्ची शराब, 05 अवैध शराब की भट्टिया, 02 सिलेण्डर, 01 गैस चूल्हा, शराब निकालने के बरतन, कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये। कुल 09 ड्रम में भरकर गढ्ढों में दबाई गयी लगभग 5000 ली0 लाहन को भी मौके पर नष्ट किया गया है। 
          ड्रोन की चहलकदमी देख फरार हुए प्रतापपुर निवासी अभियुक्त चांदवीर, पिंकी, टीटू व अरविन्द तलाश की जा रही है।

पुलिस टीम
1. SHO लक्सर यशपाल सिंह बिष्ट 
2. SI पुनीत दनोषी (प्रभारी चौकी रायसी)
3. का0 अवनेश राणा
4. का0 गोविन्द
5. का0 कपिल जोशी 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फाटा : NH की लापरवाही से दहशत में ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध।

फाटा /रुद्रप्रयाग : 21 अगस्त से होगा माँ डॉल्या देवी देवरा यात्रा का आगाज।

हरिद्वार : कलयुगी माँ नें 8 लाख में बेच डाला अपना ही बच्चा। डिजिटल पत्र। digitalpatr।